News

कमिंस : मार्श निश्चित रूप से गेंदबाज़ी करेंगे, लाबुशेन को भी गेंदबाज़ी का मौक़ा मिल सकता है

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उनका भी शरीर इस लंबे सीरीज़ के लिए तैयार है

Cummins: 'Smith's hands have made their way to Perth'

Cummins: 'Smith's hands have made their way to Perth'

The Australia captain also confirmed that Mitchell Marsh is fit to bowl

पर्थ टेस्ट से एक दिन पहले मीडिया का सामना करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफ़ी आश्वस्त और मुस्कुराते हुए नज़र आए। भारत के विपरीत उनका एकादश लगभग निश्चित है और उस्मान ख़्वाजा के साथ डेब्यू कर रहे नेथन मैकस्वीनी उनके लिए ओपनिंग करने को तैयार हैं। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज़ों का क्रम शुरू हो जाता है, जो मार्नस लाबुशेन से शुरू होकर मिचेल मार्श और विकेटकीपर ऐलेक्स कैरी तक जाता है।

Loading ...

लेकिन क्या ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल कैमरन ग्रीन की जगह लेने को तैयार हैं और क्या वह गेंदबाज़ी भी करेंगे? इसका जवाब देते हुए कमिंस ने कहा, "वह (मार्श) निश्चित रूप से इस मैच में गेंदबाज़ी करेंगे। वह एक ऑलराउंडर हैं और हमारे चारों गेंदबाज़ों की मदद करेंगे।"

33 वर्षीय मार्श ने हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद हाल ही में शेफ़ील्ड शील्ड टूर्नामेंट में लाल गेंद से गेंदबाज़ी की थी। वह प्रमुख गेंदबाज़ों के थकने पर एक-दो छोटे स्पेल कर सकते हैं।

कमिंस ने कहा, "हमने कभी भी किसी के लिए ओवरों की सीमा नहीं तय की है। लेकिन वह गेंदबाज़ी के लिए तैयार हैं और हमें उनसे जितनी गेंदबाज़ी चाहिए होगी, हम कराएंगे। उन्होंने इस सप्ताह अच्छी गेंदबाज़ी की है और उनका शरीर भी इसके लिए तैयार है।"

मार्श के अलावा ट्रैविस हेड भी अपने ऑफ़ स्पिन से उपयोगी योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा उनके पास मार्नस लाबुशेन का भी विकल्प होगा, जिन्होंने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्रों के दौरान अपनी मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ूब अभ्यास किया था। इससे पहले उन्होंने शील्ड मैचों में भी उन्होंने गेंदबाज़ी की थी।

कमिंस ने कहा, "वह हमेशा गेंद से प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि अच्छी चीज़ है। उन्हें गेंदबाज़ी पसंद है और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा खेल में जुड़े रहना चाहते हैं। उन्होंने क्वींसलैंड के लिए हाल ही में उपयोगी गेंदबाज़ी की है, इसके अलावा उनके पास लेग स्पिन और ऑफ़ स्पिन का भी विकल्प है। हो सकता है कि उन्हें भी इस सीरीज़ के दौरान अपने बाउंसर दिखाने का मौक़ा मिले।"

ख़ुद के बारे में कमिंस ने कहा, "मेरी तैयारी अच्छी रही है और उम्मीद है कि यह समर मेरे लिए अच्छा होगा। मैं भाग्यशाली हूं कि इस सीरीज़ से पहले मुझे चार से पांच महीने का ब्रेक मिला। लेकिन उसके बाद से मैं ख़ुद को फिर से उतना ही मज़बूत, फ़िट और तरोताज़ा महसूस कर रहा हूं।"

ग़ौरतलब है कि जुलाई में USA में मेज़र क्रिकेट लीग खेलने के बाद कमिंस को क्रिकेट से ब्रेक मिला था। उन्होंने पिछले महीने के आख़िर में न्यू साउथ वेल्स के लिए विक्टोरिया के ख़िलाफ़ शील्ड मैच से लाल गेंद क्रिकेट में वापसी की और फिर इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दो वनडे मैच खेले। अब वह भारत के ख़िलाफ़ बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए तैयार हैं।

Pat CumminsNathan McSweeneyMitchell MarshMarnus LabuschagneIndiaAustraliaAustralia vs IndiaIndia tour of Australia

ट्रिस्टन लैवलेट Perth स्थित स्थानीय पत्रकार हैं