बुमराह के नाम दर्ज हुआ एक और बड़ा रिकॉर्ड
रोहित और विराट ने सिडनी टेस्ट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे वह बहुत जल्द भुलाना चाहेंगे
गावस्कर: बुमराह अगर फ़िट हैं तो 145-150 रन भी काफ़ी हैं
बांगर: बुमराह के न रहने से 50 रन का फ़र्क़ पड़ जाएगाबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला नहीं थम रहा है। जसप्रीत बुमराह सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने कुछ बेहद यादगार कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें वह जल्दी ही भुला देना चाहेंगे।
1980 - सिडनी में इस मैच से पहले 1980 में ऐसा हुआ था जब दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी में 200 से कम का स्कोर बनाया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मौजूदा टेस्ट में नौवीं बार ऐसा हुआ, जब पहली पारी में दोनों टीमें 200 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हो गईं।
2 - 2001 के बाद से सिडनी में सिर्फ़ दो ही तेज़ गेंदबाज़ों ने किसी टेस्ट के दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए हैं। 2018 में पैट कमिंस ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दोनों पारियों में चार विकेट लिए थे। अब स्कॉट बोलैंड ने भी फिर से वही कारनामा किया है।
39 for 4 - जब बो वेबस्टर बल्लेबाज़ी करने आए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुक़सान पर 39 रन था। इसी परिस्थिति में डेब्यू टेस्ट में छह नंबर या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ छह खिलाड़ियों ने अर्धशतक बनाया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर चार्ली एब्सलोम का नाम है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में तब अर्धशतक लगाया था, जब इंग्लैंड की टीम ने in 26 के स्कोर परसात विकेट गंवा दिया था।
10 - ऐसा दसवीं बार हुआ है जब विराट कोहली 2024-25 के सीज़न में दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाए हैं। किसी एक टेस्ट सीज़न के दौरान दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। रोहित शर्मा भी इसी सीज़न 10 बार ईकाई के आकड़े को पार नहीं कर पाए।
23.75 - कोहली का इस सीरीज़ में बल्लेबाज़ी औसत 23.75 की रही, जो किसी भी टेस्ट सीरीज़ में नाबाद शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ का तीसरा सबसे कम औसत है । इससे कम औसत ऑब्रे फॉल्कनर का था (19.40), जो 1912 की त्रिकोणीय सीरीज़ में था।
29पंत ने अपना पचासा सिर्फ़ 29 गेंदों में पूरा किया। यह भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ टेस्ट अर्धशतक है। इस सूची में पहले स्थान पर भी पंत का भी नाम है।
36.22 - यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की इस टेस्ट सीरीज़ में साझेदारी का औसत 36.22 की रही। यह किसी भी टेस्ट सीरीज़ में दोहरी शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी का सबसे कम औसत है। इससे पहले सबसे कम औसत 44.28 का था, जो डैरिल कलिनन और ज़ाक कैलिस की जोड़ी का था। उन्होंने 1998-99 के घरेलू सत्र में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सात पारियों में कुल 310 रन जोड़े थे, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 236 रन की थी।
32 बुमराह इस सीरीज़ में अब तक 32 विकेट ले चुके हैं। विदेशी धरती पर खेले जा रहे टेस्ट सीरीज़ में यह भारत के किसी गेंदबाज़ के द्वारा सबसे अधिक विकेट है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बिशन सिंह बेदी के नाम था। उन्होंने 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही पांच मैचों में 31 विकेट लिए थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.