आंकड़े : टेस्ट इतिहास का तीसरा सबसे छोटा सिडनी टेस्ट
भारत इस सीरीज़ में सात बार 200 के आंकड़े के अंदर सिमट गया

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम टेस्ट में छह विकेट से जीत दर्ज कर 3-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत ने सिडनी में खेले गए टेस्ट के अनोखे आंकड़े स्थापित किए, एक नज़र उन आंकड़ों पर डालते हैं।
1141- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवां टेस्ट 1141 गेंदों में समाप्त हो गया। यह सिडनी में 1888 के बाद से परिणाम वाला तीसरा सबसे छोटा टेस्ट है।
673 - भारत ने इस टेस्ट में कुल 673 गेंदों का सामना किया जो कि सिडनी में भारत द्वारा खेली गई सबसे कम गेंदें हैं। इससे पहले भारत 1981 में सिडनी टेस्ट में 692 गेंदें ही खेल पाया था।
6.00 - ऑस्ट्रेलिया ने 162 रनों का पीछा करते हुए 6 के रन रेट से रन बनाए जो कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 150 या उससे अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए सबसे तेज़ गति से बनाए गए रन हैं।
16.00 - भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में स्कॉट बोलैंड की गेंदबाज़ी औसत 16.00 है, भारत के ख़िलाफ़ इस सदी में कम से कम 15 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में बोलैंड की यह औसत सर्वश्रेष्ठ है। बोलैंड 2003 के बाद से सिडनी में 10 विकेट हॉल लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ भी बने हैं।
9999 - टेस्ट में स्टीव स्मिथ के नाम अब 9999 रन हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह सिर्फ़ दूसरी बार है जब कोई बल्लेबाज़ 10 हज़ार रन से सिर्फ़ एक रन दूर रहने पर आउट हुआ है। स्मिथ से पहले महेला जयावर्दना 2011 में सेंचुरियन में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 9999 टेस्ट रन पर आउट हुए थे।
7 - भारत कुल सात बार इस सीरीज़ में 200 के आंकड़े के अंदर सिमट गया जो कि किसी सीरीज़ में 200 से कम में ऑलआउट होने के मामले में संयुक्त तौर पर सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले वेस्टइंडीज़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 2000-01 में सात बार 200 के आंकड़े के अंदर समिट चुका है।
21.76 इस सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह और अन्य भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की औसत में 21.76 का अंतर रहा।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.