युवा कॉन्स्टास ने बुमराह के ओवर में रिकॉर्ड 18 रन निकाले
MCG टेस्ट के पहले दिन के आंकड़ों पर एक नज़र
19 साल 85 दिन - सैम कॉन्स्टास ने 19 साल 85 दिन में डेब्यू किया, ऐसा करके वह पुरुष टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा ओपनर बन गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के पुरुष क्रिकेट में चौथे सबसे युवा खिलाड़ी भी बने और पुरुष टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने।
52 - कॉन्स्टास ने अर्धशतक लगाने में 52 गेंद ली, जो टेस्ट डेब्यू पर ऑस्ट्रेलियाई द्वारा तीसरा सबसे तेज़ अर्धशतक था। एडम गिलक्रिस्ट (46 गेंद बनाम पाकिस्तान 1999 में) इस मामले में पहले नंबर पर हैं और दूसरे नंबर पर ऐश्टन एगर (50 गेंद बनाम इंग्लैंड2013 में) हैं।
66 - MCG में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने पहले 40 ओवरों में 66 अनियंत्रित शॉट खेले, लेकिन भारत को इस दौरान केवल एक विकेट मिला। 2002 के बाद से ESPNcricinfo के आंकड़ों के अनुसार, केवल दो ही टीम हैं जिन्होंने एक विकेट से अधिक नहीं गंवाते हुए इससे अधिक अनियंत्रित शॉट खेले। भारत (73) ने 2007 में ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ और इंग्लैंड (68) ने 2019 में लॉर्ड्स में आयरलैंड के ख़िलाफ़ ऐसा किया था।
18 - ऑस्ट्रेलिया के 11वें ओवर में कॉन्स्टास ने 18 रन निकाले, जो जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर था।

13.1 overs - कॉन्स्टास ने डेब्यू पर 13.1 ओवर में अर्धशतक पूरा किया और ऐसा करके उन्होंने पृथ्वी शॉ को पछाड़ा जिन्होंने 2018 में डेब्यू पर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ राजकोट में 17.4 ओवर में अर्धशतक पूरा किया था।
56.9 - 65 गेंद में 60 रनों की पारी में कॉन्स्टास ने 56.9 प्रतिशत नियंत्रित शॉट लगाए, जो 2015 के बाद से 50 से अधिक रनों में दूसरा सबसे न्यूनतम हैं। न्यूनतम का रिकॉर्ड टिम साउदी के नाम है, जिन्होंने इस साल भारत के ख़िलाफ़ बेंगलुरु टेस्ट में 53.43 प्रतिशत नियंत्रित शॉट लगाए थे।
4562 - सातवें ओवर में कॉन्स्टास के रिवर्स स्कूप पर छक्का लगाने से पहले बुमराह ने टेस्ट में 4562 गेंद की थी जिनमें उन्हें कोइ्र छक्का नहीं लगा था। पिछली बार 2021 में सिडनी टेस्ट में कैमरन ग्रीन ने उन पर छक्का लगाया था! बुमराह ने टेस्ट में केवल नौ छक्के खाए हैं, जिसमें जॉस बटलर और कॉन्स्टास ने उन पर दो-दो छक्के लगाए हैं।
216 - इस सीरीज़ के पहले तीन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों ने 216 रन बनाए हैं। इस मैच में तीनों ने 192 रन बनाए और सभी ने इसमें अर्धशतक लगाए।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.