छह साल बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी पर भुवनेश्वर कुमार का पंजा
यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 13वां 5-विकेट हॉल था

तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह साल बाद वापसी का जश्न मनाते हुए बंगाल के ख़िलाफ़ रणजी मैच में पांच विकेट लिए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 13वां पंजा था।
ठंड और कोहरे के कारण यह मैच देर से शुरू हुआ और पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम सिर्फ़ 20.5 ओवर ही 60 रन पर सिमट गई। बंगाल की तरफ़ से मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ़ ने 5.5 ओवरों में 14 रन देकर चार विकेट लिए।
लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर ने अपना मास्टर क्लास दिखाते हुए 13 ओवरों में 25 रन देकर पांच विकेट झटके और बंगाल के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। इसमें तीन ओवर मेडेन थे।
33 साल के तेज़ गेंदबाज़ के लिए यह जनवरी 2018 के बाद पहला प्रथम श्रेणी मैच है। भुवनेश्वर ने तीन गेंद के अंतराल में सौरव पॉल (13) और सुदीप घरामी (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने अनुस्तूप मजूमदार (12), कप्तान मनोज तिवारी (3) और अभिषेक पोरेल (12) को एक ही स्पेल में चलता किया।
हालांकि बंगाल की टीम ने पहले दिन के स्टंप के समय पांच विकेट पर 95 रन बनाकर 35 रन की बढ़त ले ली है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.