पर्थ टेस्ट से पहले भारत ने अपना इंट्रा स्क्वाड मैच को रद्द किया
भारत और इंडिया ए के बीच एक तीन-दिवसीय मैच WACA में खेला जाना था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाले इंडिया ए के ख़िलाफ़ एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने वाली थी, लेकिन इसे रद्द करने का फ़ैसला लिया गया है। इंडिया ए की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में ही है और ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ चार दिवसीय मैचों की सीरीज़ खेल रही है। भारतीय टीम अब इस समय का उपयोग सेंटर विकेट पर अभ्यास करते हुए करेगी।
ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिए प्रयासरत भारत का दौरा, इंडिया ए के ख़िलाफ़ 15-17 नवंबर से बंद दरवाजों के पीछे एक वार्म-अप मैच से शुरू होना था। लेकिन भारतीय अधिकारियों ने अपनी योजना में बदलाव किया है। अब भारतीय टीम उस दौरान सेंटर-विकेट पर मैच सिमुलेशन में ट्रेन करेगी।
भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया भी वहीं ट्रेनिंग करेगा, जो उनके कुछ खिलाड़ियों के लिए अहम तैयारी का हिस्सा होगा। ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने हाल के समय में कम मुक़ाबले खेले हैं, उनके लिए यह ट्रेनिंग महत्वपूर्ण होगा।
भारत ने पहले टेस्ट से पहले एकमात्र वार्म-अप के रूप में इंट्रा-स्क्वाड मैच चुना था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टीम के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच के विकल्प को नहीं चुना था। यह उनकी पिछली दो ऑस्ट्रेलिया यात्राओं से अलग योजना है। उन्होंने 2020-21 के दौरे की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ तीन-दिवसीय मैच खेला था, जबकि 2018-19 सीरीज़ से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के ख़िलाफ़ चार-दिवसीय मैच खेला था।
WACA में होने वाला इंट्रा-स्क्वाड मैच भारतीय अधिकारियों के अनुरोध पर बंद दरवाजों के पीछे खेला जाना था। पहले आशा थी कि यह मैच जनता के लिए खुला होगा, जैसे कि 2022 T20 विश्व कप से पहले WA XI के ख़िलाफ़ भारत के दो मैच दर्शकों के लिए खुला रखा गया था।
ट्रिस्टन लैवलेट पर्थ के एक पत्रकार हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.