News

BPL भुगतान के मामले में राजशाही के विदेशी खिलाड़ी ढाका के होटल में फंसे

टीम के मालिक और प्रबंधन ने अपडेट के लिए खिलाड़ियों की कॉल का जवाब नहीं दिया है, वे घर वापस आने वाली उड़ानों के लिए टिकटों का इंतज़ार कर रहे हैं

Ryan Burl बिना भुगतान के बावजूद खेले थे पिछला मैच  Durbar Rajshahi

फ़्रैंचाइज़ी द्वारा भुगतान की समय सीमा चूकने के बाद दरबार राजशाही के विदेशी खिलाड़ी ढाका में अपने टीम होटल में फंस गए हैं। टीम के मालिक और प्रबंधन ने अपडेट के लिए खिलाड़ियों की कॉल का जवाब नहीं दिया है। वे घर वापस आने वाली उड़ानों के लिए टिकटों का इंतज़ार कर रहे हैं। जब यह रिपोर्ट दर्ज की गई, तब खिलाड़ी ढाका में ही थे।

Loading ...

राजशाही शनिवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से बाहर हो गई, जब लीग चरण के आखिरी दिन खुलना टाइगर्स ने ढाका कैपिटल्स को हरा दिया।

मोहम्मद हारिस (पाकिस्तान), अफ़ताब आलम (अफ़ग़ानिस्तान), मार्क डेयाल (वेस्टइंडीज़), रयान बर्ल (ज़‍िम्‍बाब्‍वे) और मिगुएल कमिंस (वेस्टइंडीज़) सभी अपने देय भुगतान के कुछ हिस्से का इंतज़ार कर रहे हैं। उनमें से कुछ को 25% का भुगतान किया गया है, जबकि कुछ को बिल्कुल भी भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा खिलाड़ियों को पिछले 11 दिनों से दैनिक भत्ता भी नहीं मिला है।

राजशाही इस BPL की शुरुआत से ही वित्तीय समस्याओं से जूझ रही है। अनामुल हक़ ने कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोई भुगतान नहीं मिला था। उन्होंने पिछले महीने चटगांव में एक प्रशिक्षण सत्र का बहिष्कार किया था, जबकि विदेशी खिलाड़ियों ने एक मैच का बहिष्कार किया था। बर्ल और हारिस ने अंततः खेलने को राजी हुए और और उन्हें प्लेऑफ़ में जगह बनाने की कोशिश में मदद की लेकिन वे नेट रन रेट से पीछे रह गए।

BPL की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सचिव नज़मुल आबेदीन फ़हीम ने कहा कि BCB ने पिछले साल जब राजशाही फ़्रैंचाइज़ी को बोर्ड में लिया था तो उन्होंने ठीक से जांच नहीं की थी। उन्‍होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने फ़्रैंचाइज़ियों का सही मूल्यांकन नहीं किया। मुझे लगता है कि हमने उनके अनुभव और वित्तीय ताक़त का सत्यापन नहीं किया। इसने अब हमें एक कठिन स्थिति में डाल दिया है।"

Mohammad HarisAftab AlamRyan BurlMiguel CumminsDurbar RajshahiBangladeshBangladesh Premier League

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं।