वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के मेंटॉर बने ब्रायन लारा
वनडे विश्व कप को देखते हुए उनकी यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है

क्रिकेट वेस्टइंडीज़ ने महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा को अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय टीमों का मेंटॉर बनाया है। वह बोर्ड की एकेडमी का भी काम-काज देखेंगे।
बोर्ड के क्रिकेट निदेशक जिमी ऐडम्स ने कहा, "लारा सभी कोचों की मदद करेंगे और खिलाड़ियों को तकनीकी सलाह देंगे, ताकि उनका खेल सुधर सके। वनडे विश्व कप को देखते हुए उनकी नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि उनके निर्देशन में हमारी टीमें अच्छा करेंगी।"
लारा ने इससे पहले टीम के कोचों और खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में समय बिताया था और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह खिलाड़ियों को मानसिक और रणनीतिक रूप से मदद कर सकेंगे।
लारा ज़िम्बाब्वे में वेस्टइंडीज़ के टेस्ट दल के साथ जुड़ चुके हैं। वह टी20 विश्व कप में टीम के ख़राब प्रदर्शन के कारणों की जांच करने वाली कमेटी के सदस्य भी हैं। लारा के कार्यकाल का अभी समय निर्धारित नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह इस साल में होने वाले वनडे विश्व कप तक इस पद पर ज़रूर रहेंगे।
हालांकि इस दौरान वह आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के मुख्य कोच बने रहेंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.