BCCI ने बंगाल में चक्रवात के ख़तरे के कारण घरेलू मैचों को आगे बढ़ाने के अनुरोध को ख़ारिज किया
CAB ने BCCI सचिव जय शाह को लिखा था

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने चक्रवात 'दाना' के ख़तरे के कारण BCCI से अपने दो घरेलू मैचों को आगे टालने की मांग की थी। लेकिन BCCI ने इस मांग को ख़ारिज कर दिया है। चक्रवात दाना बंगाल में 24-25 अक्तूबर को पहुंच रहा है, जिसका प्रभाव अगले कुछ दिनों तक रहेगा। CAB ने रणजी ट्रॉफ़ी और अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफ़ी के एक-एक मैच कुछ दिन बाद आयोजित कराने की मांग की थी।
बंगाल की सीनियर रणजी टीम का सामना केरल से 26 अक्तूबर को कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस के दूसरे ग्राउंड में होना है। BCCI ने इस सीज़न में मैचों के बीच थोड़े लंबे अंतराल की योजना बनाई है, जिसके चलते CAB को उम्मीद थी कि उनका अनुरोध मंज़ूर हो सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
बंगाल और केरल के बीच का मैच 29 अक्तूबर को समाप्त होगा, और इसके बाद लगभग एक हफ़्ते का अंतराल होगा। इस अंतराल के बाद उनकी अगली भिड़ंत 6 नवंबर को बेंगलुरु में कर्नाटक के ख़िलाफ़ होगी। केरल की टीम भी अपने घरेलू मैदान थुम्बा में उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ 6 नवंबर से होने वाले चौथे राउंड के मैच के लिए वापस लौटेगी। इसलिए बंगाल चाहता था कि उनका यह मैच देरी से शुरू हो।
वहीं बंगाल की अंडर-23 टीम 27 से 30 अक्तूबर तक कल्याणी में बंगाल क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में रेलवे की अंडर-23 टीम का सामना करेगी। यह वही मैदान है, जहां कुछ दिन पहले लगातार बारिश के कारण बंगाल और बिहार का रणजी ट्रॉफ़ी मैच पूरी तरह से धुल गया था। उनकी अगली भिड़ंत 8 से 11 नवंबर तक नागपुर में विदर्भ के ख़िलाफ़ होगी।
बंगाल की सीनियर टीम अगले कुछ राउंड के लिए अभिमन्यु ईश्वरन, अभिषेक पोरेल और मुकेश कुमार के बिना खेलेगी क्योंकि उन्हें भारत ए की टीम में चुना गया है, जो ऑस्ट्रेलिया में चार दिवसीय मैचों की एक सीरीज़ खेलने वाली है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.