News

मैनेजर की ग़लती से IPL नीलामी में बल्लेबाज़ के रूप में शामिल होंगे ग्रीन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा कि वह गेंदबाज़ी करेंगे और नीलामी को फ़ॉलो भी करेंगे

Do CSK even need Green? And at what cost?

Do CSK even need Green? And at what cost?

The Chatter crew discusses how CSK will spend their purse of INR 43.4 crore at the IPL 2026 auction

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने पुष्टि की है कि वह IPL 2026 में गेंदबाज़ी के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने मंगलवार को होने वाली नीलामी में खुद को ऑलराउंडर की जगह बल्लेबाज़ के रूप में सूचीबद्ध किए जाने को अपने मैनेजर की "ग़लती" बताया।

Loading ...

26 वर्षीय ग्रीन पहले मुंबई इंडियंस (2023) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2024) के लिए खेल चुके हैं, लेकिन पीठ की सर्ज़री से उबरने के कारण वह 2025 सीज़न में उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में वापसी की थी, लेकिन बाद में उन्हें गेंदबाज़ी की मंजूरी मिल गई और मौजूदा ऐशेज़ में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें ऑलराउंडर के रूप में इस्तेमाल किया है।

ग्रीन के मंगलवार को अबू धाबी में होने वाली IPL नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने की पूरी उम्मीद है। कुछ अनुमानों के मुताबिक वह पिछले साल ऋषभ पंत के नाम लगे सबसे ऊंचे बोली रिकॉर्ड INR 27 करोड़ (लगभग AUD 4.5 मिलियन) को भी तोड़ सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें साइन करने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि उनके पास सबसे बड़ा पर्स उपलब्ध है।

ग्रीन ने 2 करोड़ रूपये (लगभग AUD 3,33,000) की बेस प्राइस के साथ नीलामी में नाम दर्ज कराया है और बल्लेबाज़ के रूप में पंजीकरण कराने के कारण वह नीलामी में आने वाले पहले छह खिलाड़ियों में शामिल होंगे। ग्रीन ने बताया कि उनके मैनेजर ने पंजीकरण फॉर्म भरते समय "ग़लती से ग़लत बॉक्स चुन लिया" था।

उन्होंने कहा, "मैं गेंदबाज़ी के लिए पूरी तरह तैयार रहूंगा। मुझे नहीं पता कि मेरे मैनेजर को यह सुनकर अच्छा लगेगा या नहीं, लेकिन यह उनकी तरफ से हुई एक ग़लती थी। उनका इरादा 'बल्लेबाज़' लिखने का नहीं था। शायद उन्होंने ग़लती से ग़लत बॉक्स चुन लिया। यह सब जिस तरह से सामने आया, वह काफी मज़ेदार था, लेकिन असल में यह उनकी तरफ से हुई गड़बड़ी थी।"

पीठ की सर्ज़री के बाद कैमरन ग्रीन ने फिर से गेंदबाज़ी शुरू कर दी है  Getty Images

ग्रीन का पहला IPL सीज़न काफी सफल रहा था। उन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 452 रन बनाए, जिसमें नाबाद 47 गेंदों में शतक भी शामिल था। इसके साथ ही उन्होंने छह विकेट भी लिए। अगले साल उन्हें RCB में ट्रेड किया गया, जहां वह बीच सीज़न में कुछ समय के लिए बाहर भी रहे और 13 मैचों में 255 रन और 10 विकेट के साथ सीज़न समाप्त किया।

उन्होंने पुष्टि की कि वह नीलामी पर नजर रखेंगे, जो तीसरे टेस्ट से एक रात पहले होगी। उन्होंने कहा कि वह यह देखने को लेकर उत्सुक हैं कि उनके नए साथी खिलाड़ी कौन होंगे। "मुझे यकीन है कि मैं कुछ और खिलाड़ियों के साथ इसे देखूंगा। नीलामी देखना हमेशा मज़ेदार होता है। यह एक तरह की लॉटरी होती है कि आप कहां जाएंगे और आपकी टीम में कौन होगा। इसलिए इसे देखना हमेशा दिलचस्प रहता है।"

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के तीन अन्य खिलाड़ियों ने भी IPL नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है, जिनमें स्टीव स्मिथ, जॉश इंग्लिस और बो वेब्स्टर शामिल हैं। वहीं जे रिचर्डसन भी लंबी सूची में हैं। जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, मैट शॉर्ट और राइली मेरिडिथ भी उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें ख़रीदार मिल सकते हैं।

इंग्लैंड की ऐशेज़ टीम के पांच खिलाड़ियों ने भी नीलामी के लिए नाम दर्ज कराया है, जिनमें से किसी ने भी पहले IPL नहीं खेला है- गस एटकिंसन, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, मैथ्यू पॉट्स और जॉश टंग। अन्य इंग्लिश खिलाड़ी जिनमें दिलचस्पी दिखाए जाने की उम्मीद है, उनमें जॉनी बेयरस्टो, जॉर्डन कॉक्स और लियम लिविंगस्टन शामिल हैं।

Cameron GreenSteven SmithJosh InglisBeau WebsterJhye RichardsonIndiaAustraliaIndian Premier League

मैट रोलर ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं. @mroller98