News

RCB का क़िला, DC की चुनौती: किसके नाम होगा यह मुक़ाबला?

IPL 2025 में चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा, यहां DC का रिकॉर्ड काफ़ी ख़राब रहा है

जाफर : राहुल को ओपन करना चाहिए लेकिन DC ऐसा करेगी नहीं

जाफर : राहुल को ओपन करना चाहिए लेकिन DC ऐसा करेगी नहीं

IPL 2025 के 24वें मुक़ाबले RCB vs DC का प्रीव्यू वसीम जाफ़र और संजय बांगर के साथ

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच पिछला इतिहास साफ़ तौर पर RCB के पक्ष में रहा है - 2021 के बाद से हुए छह मुक़ाबलों में पांच जीत हासिल कर उन्होंने अपनी ताक़त साबित की है। कुल 31 आमने-सामने मुक़ाबलों में भी RCB ने 19 बार बाज़ी मारी है। बेंगलुरु में खेले गए 12 मुक़ाबलों में 7 जीत के साथ घरेलू माहौल भी उनके पक्ष में रहा है। हालांकि, दिल्ली की टीम इस बार नए इरादों और ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी, जहां उसका लक्ष्य RCB के दबदबे को चुनौती देना होगा।

Loading ...

RCB vs DC - कैसी हो सकती है पिच ?

चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से बल्लेबाज़ी के लिए माक़ूल मानी जाती है। छोटी सीमा रेखा और अच्छा बाउंस बल्लेबाज़ों को मदद प्रदान करता है। बेंगलुरु के इस मैदान पर IPL 2024 के बाद से खेले गए 8 मुक़ाबलों में पहले और दूसरे बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों को बराबर जीत मिली है, लेकिन पहली पारी का औसत स्कोर 193 रन है। IPL का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 287/3 यहीं बना है -- जो इस मैदान के बल्लेबाज़ी स्वर्ग होने की गवाही देता है। यहां हर मैच में औसतन 21 छक्के लगते हैं और 200+ स्कोर तीन बार बन चुके हैं।

डुप्लेसी की हो सकती है वापसी

DC के पिछले मुक़ाबले में फ़ाफ़ डुप्लेसी फ़िट नहीं थे, इस कारण से वह प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। अगर वह फ़िट होते हैं तो उन्हें इस मैच में मौक़ा मिल सकता है। हालांकि, उनकी वापसी DC के लिए एक सुखद सिरदर्द की तरह होगी। पिछले मैच में CSK के ख़िलाफ़ केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए कमाल की पारी खेली थी और 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' भी बने थे। क्या डुप्लेसी की वापसी के बाद वह वापस नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।

दिल्ली कैपिटल्स (संभावित): केएल राहुल, जेक फ्रेज़र-मक्गर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिज़वी/फ़ाफ़ डुप्लेसी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

RCB की टीम में बदलाव की संभावना काफ़ी कम

बाक़ी किसी भी सीज़न की तुलना में इस बार RCB की टीम काफ़ी कम बदलाव करते हुए नज़र आ रही है। वह एक अच्छी लय में है। पिछले मुक़ाबले में भी एक क़रीबी मैच को उन्होंने काफ़ी अच्छी तरह से जीता। उम्मीद यही है कि वे अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (संभावित): फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

Faf du PlessisKL RahulRCB vs DCIndian Premier League

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं