Features

आंकड़े: ज़दरान और ओमरज़ई ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए

अफ़ग़ानिस्तान के लिए वनडे विश्व कप का पहला शतक लगाने के बाद ज़दरान ने ही चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी उनके लिए जड़ा पहला सैकड़ा

Ibrahim Zadran ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी  ICC/Getty Images

177- इब्राहिम ज़दरान का 177 का स्कोर अफ़ग़ानिस्तान के लिए वनडे में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उन्होंने ही 2022 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 162 रनों की पारी खेली थी।

Loading ...

इब्राहिम अफ़ग़ानिस्तान के लिए वनडे विश्व कप में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ थे, जब उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ नाबाद 129 रन बनाए थे। अब वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी में शतक लगाने वाले पहले अफ़गान बल्लेबाज़ बन गए हैं।

1 इब्राहिम के 177 रन चैंपियंस ट्रॉफ़ी के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इसी मैदान पर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बेन डकेट का 165 रन का स्कोर पिछला सर्वश्रेष्ठ था।

3 - अज़मतउल्लाह ओमरज़ई, अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से वनडे में पंजा लेने वाले तीसरे तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं। गुलबदीन नईब ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ 2019 में छह-विकेट हॉल जबकि हामिद हसन ने UAE के ख़िलाफ़ 2014 में पंजा हासिल किया था। उनका पंजा किसी भी अफ़ग़ानिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ का किसी वनडे ICC टूर्नामेंट में पहला पंजा भी है। ओमरज़ई ने इस मैच में 41 रन भी बनाए थे। किसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी मैच में 40 रन और चार विकेट लेने वाले ओमरज़ई सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। तेंदुलकर ने 1998 के चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 141 रन बनाने के साथ-साथ चार विकेट भी लिए थे।

113 अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी पारी के आख़िरी 10 ओवरों (41-50) में 113 रन बनाए। वनडे में, जहां गेंद-दर-गेंद आंकड़ा उपलब्ध है उसमें अफ़ग़ानिस्तान ने इस चरण में केवल दो बार इससे अधिक रन बनाए हैं - 2014 में यूएई के ख़िलाफ़ 130 और 2018 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 122।

अफ़ग़ानिस्तान ने यह कारनामा तब किया जब उन्होंने पहले 10 ओवरों में सिर्फ़ 39 रन बनाते हुए तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने 11-40 ओवर में 173 रन जोड़े, जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे।

 ESPNcricinfo Ltd

70.77 इब्राहिम की वनडे पारियों में पहली 50 गेंदों पर स्ट्राइक रेट। 50 गेंदों के बाद उनका स्ट्राइक रेट 101.12 तक बढ़ जाता है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उनकी पारी भी ऐसी ही रही। पहली 50 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 33 रन बनाए, लेकिन अगली 96 गेंदों में 144 रन जोड़ दिए।

6 विकेट अफ़ग़ानिस्तान ने शॉर्ट और शॉर्ट-ऑफ़ गुड-लेंथ गेंदों पर पिछले मैच में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ गंवाए थे। उस मुक़ाबले में उन्होंने इन लेंथ की 87 गेंदों पर 89 रन बनाए थे और 12 चौके व दो छक्के जड़े थे।

हालांकि, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ इन लेंथ की गेंदों पर अधिक आत्मविश्वास से खेले। उन्होंने इन पर 89 गेंदों में 80 रन बनाए और सिर्फ़ रहमत शाह ही इस लेंथ पर आउट हुए।

 ESPNcricinfo Ltd

3 जोफ़्रा आर्चर द्वारा पहले पावरप्ले में लिए गए विकेट जो वनडे में पहले 10 ओवरों में उनके सर्वाधिक विकेट हैं। इंग्लैंड ने 2024 के बाद पहली बार किसी वनडे में शुरुआती 10 ओवरों में तीन विकेट झटके और यह आर्चर की शानदार गेंदबाज़ी के कारण संभव हुआ।

आर्चर ने बुधवार को अपने पहले ही विकेट के साथ वनडे में 50 विकेट पूरे किए और वह 30 मैचों में इस मुक़ाम तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के सबसे तेज़ गेंदबाज़ बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम था जिन्होंने 31 वनडे में 50 विकेट लिए थे।

हालांकि, आर्चर के लिए अंत अच्छा नहीं रहा क्योंकि उन्होंने अपने 10 ओवरों में 64 रन लुटाए। 44वें ओवर में उन्होंने 20 रन खर्च किए जो उनके वनडे करियर का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।

2019 - जो रूट ने इससे पहले 2019 में कोई वनडे शतक बनाया था, तब उन्होंने 2019 वनडे विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने छह साल में 36 वनडे पारियां खेलीं और 10 अर्धशतक लगाए। 6 - यह इंग्लैंड की वनडे में लगातार छठी हार है। इससे पहले वह 2009 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सीज़न के दौरान सात मैचों की सीरीज़ में 6-0 से पीछे थे।

ICC वनडे इवेंट में अज़मतउल्लाह ओमरज़ई पंजा लेने वाले पहले अफ़ग़ानिस्तानी गेंदबाज़ बने  Sameer Ali/Getty Images

11 - इस टूर्नामेंट के सात पूरे हुए मैचों में अब तक 11 शतक लग चुके हैं, जो कि सर्वाधिक है। 2002 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दौरान 10-10 शतक लगे थे।

Ibrahim ZadranAfghanistanEnglandICC Champions Trophy