सिनारियो : इंग्लैंड के लिए करो या मरो, साउथ अफ़्रीका के लिए आसान समीकरण
क्या अफ़ग़ानिस्तान की भी कोई संभावना बाक़ी है और ऑस्ट्रेलिया का क्या?

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जहां ग्रुप ए से भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं, वहीं ग्रुप बी में साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश से धुल जाने के बाद सेमीफ़ाइनल का मुक़ाबला रोचक हो गया है। आइए देखते हैं कि इस ग्रुप में किस टीम की क्या संभावनाएं हैं।
साउथ अफ़्रीका
मैच: 2, अंक: 3, NRR: 2.140; बचे मैच: बनाम इंग्लैंड
अगर साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड को हरा देता है, तो वह ना सिर्फ़ सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगा बल्कि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर अपने ग्रुप में शीर्ष पर भी रहेगा। हालांकि अगर इस मैच में इंग्लैंड जीत जाता है, तो अगले मैच में अफ़ग़ानिस्तान को हराकर इंग्लैंड भी सेमीफ़ाइनल की दौड़ में बने रह सकता है, बशर्ते ऑस्ट्रेलिया भी अफ़ग़ानिस्तान को अपने आख़िरी मैच में हरा दे।
ऑस्ट्रेलिया
मैच: 2, अंक: 3, NRR: 0.475; बचे मैच: बनाम अफ़ग़ानिस्तान
ऑस्ट्रेलिया भी अफ़ग़ानिस्तान को हराकर पांच अंकों के साथ आराम से सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकता है। हालांकि उनके हारने पर इंग्लैंड भी मुक़ाबले में आ जाएगा। चूंकि इंग्लैंड के अभी दो मैच बाक़ी हैं, इसलिए वे दोनों मैच जीतकर आगे बढ़ना चाहेंगे। अगर इंग्लैंड दोनों मैच जीतता है और ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्तान से हार जाता है तो इंग्लैंड ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच जाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के बीच मामला नेट रन रेट पर टिक जाएगा।
अफ़ग़ानिस्तान पर 107 रनों की जीत के बाद साउथ अफ़्रीका का नेट रन रेट कहीं ज़्यादा है। इसलिए अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 301 रनों का पीछा करते हुए अगर ऑस्ट्रेलिया सिर्फ़ एक रन से भी हारता है तो साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड से 87 रनों से हारने के बाद भी नेट रन रेट के दौड़ में आगे रहेगा।
इंग्लैंड
मैच: 1, अंक: 0, NRR: -0.475; बचे मैच: बनाम अफ़ग़ानिस्तान, साउथ अफ़्रीका
इंग्लैंड को आगे बढ़ने के लिए अपने दोनों मैच जीतने की ज़रूरत है। एक भी मैच में हार उनकी संभावनाओं को पूरी तरह धूमिल कर देगी। इंग्लैंड के दोनों मैचों में मौसम की भविष्यवाणी बहुत अच्छी है, इसलिए ऐसा नहीं है कि एक और भी मैच धुलेगा और अंक बांटे जाएंगे।
अफ़ग़ानिस्तान
मैच: 1, अंक: 0, NRR: -2.140; बचे मैच: बनाम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड की तरह ही अफ़ग़ानिस्तान को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने ज़रूरी हैं। अगर वे इंग्लैंड को हरा देते हैं और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच धुल जाता है (उस मैच में बारिश की थोड़ी संभावना है), तो उन्हें फिर इंग्लैंड की साउथ अफ़्रीका पर जीत की प्रार्थना करनी होगी और यह भी देखना होगा कि उनका NRR साउथ अफ़्रीका से आगे हो।
एस राजेश ESPNcricinfo में स्टैट्स एडिटर हैं. @rajeshstats
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.