News

जानिए कैसे शमी ने कॉनली को कराया पिच पर संघर्ष

मैच के तीसरे ओवर में कॉनली का शमी को खेलना नामुमकिन था

Cooper Connolly ने शमी के ख़‍िलाफ़ संघर्ष किया  Associated Press

21 वर्ष के कूपर कॉनली चैंपियंस ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में भारत के ख़‍िलाफ़ चोटिल ओपनर मैथ्‍यू शॉर्ट की जगह खेल रहे थे। ट्रैविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे कॉनली ने मोहम्‍मद शमी की नौ गेंदों का सामना किया। शुरुआती आठ गेंद में वह केवल दो बाल बल्‍ले से गेंद को लगा सके। यहां देख‍िए कैसे तीसरे ओवर में कॉनली को शमी ने बीट किया।

Loading ...

2.1 शमी, कॉनली को, कोई रन नहीं

बल्ले के काफ़ी क़रीब से निकली गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, बल्ला चलाया गया था लेकिन बीट हुए कॉनली, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शमी को लेट स्विंग मिल रहा है

2.2 शमी, कॉनली को, कोई रन नहीं

कमाल की गेंदबाज़ी हो रही है। ऑफ़ स्टंप के बाहर गिरने के बाद थोड़ी सी अंदर आई गेंद, ड्राइव करने का प्रयास लेकिन बल्ले के क़रीब से कीपर के पास पहुंची गेंद

2.3 शमी, कॉनली को, 1 वाइड

फिर से बीट हुए कॉनली, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, कट मारने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं, वाइड दिया है अंपायर ने

2.3 शमी, कॉनली को, कोई रन नहीं

ओहोहोहोहहो, लवली बॉलिंग ब्रो... पांचवें स्टंप पर गिर कर सीधी आई गेंद, पुश करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क न

2.4 शमी, कॉनली को, कोई रन नहीं

पांच गेंदों में पांच बार बीट हुए हैं कॉनली, ऑफ़ स्टंप के क़रीब की लाइन, पड़ कर सीधी हुई, ड्राइव का प्रयास लेकिन बल्ले को लगभग चूमते हुए कीपर के पास गई गेंद

2.5 शमी, कॉनली को, कोई रन नहीं

फिर से वही हुआ। छह गेंद में छह बार बीट किया शमी ने, रूम नहीं था ड्राइव करने के लिए लेकिन प्रयास वही किया गया

2.6 शमी, कॉनली को, आउट

किनारा लगा...ऐसी आवाज़ आई थी, सेलीब्रेट कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी लेकिन अंपायर ने नकारा है। तुरंत रिव्यू ले लिया गया। ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, लेट स्विंग मिली शमी को, स्क्वेयर ड्राइव करने का प्रयास था, राहुल ने बाईं तरफ़ डाइव कर के कैच पकड़ा। तीसरे अंपायर ने कहा कि बल्ले का किनारा लगा है। भारत को मिली पहली सफलता

Cooper ConnollyMohammed ShamiIndiaAustraliaAustralia vs IndiaICC Champions Trophy