न्यूज़ीलैंड के लिए ख़तरा बन सकते हैं शमी
भारतीय बल्लेबाज़ों को रहना होगा सैंटनर से सावधान, गिल और अय्यर के आंकड़े क्या कहते हैं?
क्या दुबई में खेलने का भारत के पास है बड़ा एडवांटेज ?
भारत और न्यूज़ीलैंड मुक़ाबले से पहले वसीम जाफ़र और ESPNcricinfo हिंदी टीम की चर्चाचैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का अंतिम लीग मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच का नतीजा यह तय करेगा कि सेमीफ़ाइनल में दोनों टीमों का सामना किस टीम से होगा। ऐसे में यह मैच अहम हो जाता है। न्यूज़ीलैंड ही वो टीम है जिसने पिछले साल घर पर टेस्ट में भारत का प्रभुत्व समाप्त किया था और ICC टूर्नामेंट में भी न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच मुक़ाबला टक्कर का रहा है। हालांकि पिछली बार दोनों टीमों का सामना 2023 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में हुआ था और तब भारतीय टीम को जीत मिली थी। आंकड़ों के ज़रिए यह जानने का प्रयास करते हैं कि इस मुक़ाबले में कौन से खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
शमी बन सकते हैं न्यूज़ीलैंड के लिए ख़तरा
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफ़ाइनल में मोहम्मद शमी न्यूज़ीलैंड और जीत के बीच खड़े हो गए थे। वर्ल्ड कप के बाद शमी की वापसी मिली जुली रही है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पंजा निकालने के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ लय तलाश करते हुए दिखाई दिए लेकिन न्यूज़ीलैंड वो टीम है जो शमी को वापसी की नई राह दिखा सकती है। कीवी टीम के अधिकतर बल्लेबाज़ों को शमी ने वनडे क्रिकेट में काफ़ी परेशान किया है और इनमें टॉम लेथम, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र और ग्लेन फ़िलिप्स जैसे बल्लेबाज़ हैं।
शमी ने विलियमसन को वनडे में 10 पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है, मिचेल और शमी का वनडे में तीन बार आमना सामना हुआ है और वह तीनों ही बार वह शमी का ही शिकार बने हैं। फ़िलिप्स चार पारियों में शमी की 23 गेंदों पर 11 रन ही बना पाए हैं और एक बार उन्हें पवेलियन की राह भी पकड़नी पड़ी है। डेवन कॉन्वे भी वनडे में शमी की आठ गेंदों का सामना करते हुए एक बार आउट हो चुके हैं। जबकि रवींद्र भी दो पारियों में दो बार शमी का शिकार बने हैं। वहीं विल यंग और शमी का वनडे में एक बार ही आमना-सामना हुआ है और वह पहली ही गेंद पर शमी का शिकार बन गए थे।
सैंटनर से रहना होगा भारतीय बल्लेबाज़ों को सावधान
शमी जैसा ही रिकॉर्ड मिचेल सैंटनर का भारतीय बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ है। ऐसे में न्यूज़ीलैंड के कप्तान को प्रदर्शन में भी टीम की कमान संभालनी पड़ सकती है। पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली वनडे में तीन बार और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दो बार सैंटनर का शिकार बन चुके हैं। वहीं हार्दिक पंड्या को सैंटनर सात पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं। ऐसे में रविवार को भारतीय बल्लेबाज़ों को सैंटनर के ख़िलाफ़ सावधानीपूर्वक बल्लेबाज़ी करनी होगी।
अय्यर और गिल लगा सकते हैं भारतीय बल्लेबाज़ी का बेड़ा पार
श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल वनडे में न्यूज़ीलैंड के मौजूदा गेंदबाज़ी लाइन अप के ख़िलाफ़ काफ़ी प्रभावी हैं। मौजूदा गेंदबाज़ी लाइन अप में अब तक एक भी कीवी गेंदबाज़ अय्यर का शिकार नहीं कर पाया है। जबकि गिल छह पारियों में सिर्फ़ एक बार ही मैट हेनरी का शिकार बने हैं। हेनरी ने छह पारियों में दो बार रोहित को भी पवेलियन की राह दिखाई है। ऐसे में रविवार को अय्यर और गिल दो ऐसे बल्लेबाज़ हो सकते हैं जिनके ऊपर भारतीय बल्लेबाज़ी का बेड़ा पार लगाने की ज़िम्मेदारी आ सकती है।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.