News

चैंपियंस ट्रॉफ़ी : न्यूज़ीलैंड और भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचे

रावलपिंडी में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड की पांच विकेट की जीत ने अंतिम चार में भारत और न्यूज़ीलैंड की जगह पक्की कर दी

Rachin Ravindra के शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड को जीत मिली  ICC/Getty Images

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड की पांच विकेट से जीत के चलते भारत और न्यूज़ीलैंड ग्रुप ए से चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गए हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई में सामना होना है जो कि इन दोनों टीमों का अंतिम ग्रुप मुक़ाबला होगा। इस मैच का नतीजा जो भी हो, भारत 4 मार्च को दुबई में पहला सेमीफ़ाइनल खेलेगा जबकि न्यूज़ीलैंड 5 मार्च को लाहौर में दूसरा सेमीफ़ाइनल खेलेगा।

Loading ...

बांग्लादेश और मेज़बान पाकिस्तान दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और दोनों 27 फ़रवरी को एकमात्र जीत की तलाश में 27 फ़रवरी को रावलपिंडी में भिड़ेंगे।

न्यूज़ीलैंड की जीत का आधार सबसे पहले माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट चटकाकर रखा, जिन्होंने 10 ओवर में मात्र 26 रन ही दिए। वहीं बल्लेबाज़ी में रचिन रवींद्र ने शतक जड़कर न्यूज़ीलैंड को जीत और सेमीफ़ाइनल की दहलीज़ तक पहुंचा दिया। त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान रवींद्र को सिर में चोट लगी थी जिसके चलते वह पहला मैच नहीं खेल पाए थे, हालांकि सोमवार को उन्होंने 105 गेंदों पर 112 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को 237 का लक्ष्य हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई।

ग्रुप बी में अभी भी तस्वीर साफ़ नहीं है, इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान शामिल है। हालांकि इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान दोनों ही अपना पहला मैच हार चुके हैं।

Michael BracewellRachin RavindraIndiaNew ZealandBangladesh vs New ZealandICC Champions Trophy