News

शुभमन गिल : 'यह सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज़ी क्रम है जिसका मैं हिस्‍सा रहा हूं'

भारतीय उप कप्‍तान ने कहा कि टीम की बल्‍लेबाज़ी में गहराई है जिससे शीर्ष क्रम को खुलकर खेलने का मौक़ा मिलता है

Shubman Gill ने बल्‍लेबाज़ी क्रम में गहराई की तारीफ़ की  AFP / Getty Images

भारत के शीर्ष तीन में से दो वनडे दिग्‍गज हैं। उनकी बल्‍लेबाज़ी नंबर आठ तक जाती है। और इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हर बल्‍लेबाज़ के बल्‍ले से रन निकले हैं। टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि भारत का यह बल्लेबाज़ी क्रम उन सभी बल्लेबाज़ी क्रमों से बेहतर है जिनमें उन्होंने पहले खेला है।

Loading ...

गिल ने मैच से एक दिन पहले पत्रकार वार्ता में कहा, "यह उन सभी बल्‍लेबाज़ी क्रमों से बेहतर हे जिनका वह पहले हिस्‍सा रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली मुझे लगता है कि विश्‍व में वनडे क्रिकेट के दो दिग्‍गज हैं। रोहित भाई वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्‍ठ ओपनरों में से एक हैं और विराट भाई मुझे नहीं लगता है कि मुझे उनके बारे में कुछ कहने की ज़रूरत है। वह वनडे के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज़ों में से एक हैं। मैं इन दोनों के बीच में बल्‍लेबाज़ी कर रहा हूं और फ‍िर उसके बाद नीचे हमारे पास श्रेयस अय्यर हैं जो अच्‍छी लय में हैं, फ‍िर केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जाडेजा हैं।"

गिल ने कहा कि भारत वैसे भी दुबई में खेल रही हैं, जहां टूर्नामेंट के अन्‍य वेन्‍यू से कम स्‍कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष सात खिलाड़ियों में से प्रत्येक का सर्वोच्च स्कोर 40 से अधिक है। जाडेजा नंबर आठ पर आ रहे हैं और उन्‍हें चार मैच में केवल दो बार बल्‍लेबाज़ी मिली है। इस तरह की गहराई और फ़ॉर्म का कारण है कि शीर्ष क्रम भी अच्‍छा खेला है।

गिल ने कहा, "जिस तरह की हमारी बल्‍लेबाज़ी में गहराई है उससे शीर्ष क्रम के बल्‍लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौक़ा मिलता है। हम फ्री होकर खेल सकते हैं क्‍योंकि हम जानते हैं हमारे पास गहराई है। हमारे पास पहले बल्‍लेबाज़ी में गहराई नहीं थी तो शीर्ष क्रम पर अधिक से अधिक रन बनाने और देर तक क्रीज़ पर खड़ा रहने का दबाव होता था। लेकिन मुझे लगता है कि गहराई फ्री होकर खेलने की इजाज़त देती है।"

गिल का अभी तक टूर्नामेंट में शीर्ष स्‍कोर नाबाद 101 रन रहा है जो उन्‍होंने बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ बनाया था। उन्‍होंने कहा कि बल्‍लेबाज़ी फ्री होकर खेलने का यह मतलब नहीं है कि अधिक रिस्‍क लिया जाए, बल्कि यह समझदारी दिखाने का है कि कब हिट किया जाए।

गिल ने कहा, "मैं सच कहूं तो मैं यह नहीं सोचता कि अधिक रिस्‍क लूं या कम रिस्‍क लूं। बल्कि यह अधिक इस बारे में हैं कि मैं अपने ज़ोन में रहूं और हिसाब से रिस्‍क लूं। मैं सही स‍मय पर अधिक रिस्‍क लेता हूं, जब मुझे लगता हैकि गेंदबाज़ पर अधिक दबाव में है।"

"मेरी बल्लेबाज़ी का अधिकांश हिस्सा सहज है। मैं पहले से कोई योजना नहीं बनाता और मैं पहले से कोई शॉट नहीं खेलता। जब आप विकेट पर खेल रहे होते हैं, तो आपको अंदाज़ा होता है कि आप उस विकेट पर किस तरह का स्कोर बनाना चाहते हैं। और फिर आप गेंदबाज़ों को अतिरिक्त सहूलियत देने के लिए 15 से 20 रन जोड़ते हैं। और यही मैं बल्लेबाज़ी करते समय सोचता हूं।"

गिल ने फ‍िर विस्‍तार से बताया कि अपने ही ज़ोन में बल्‍लेबाज़ी करने का क्‍या मतलब है। उनके मुताबिक उयह सब मैच की तीव्रता के साथ तैयारी करने पर निर्भर करता है

उन्‍होंने कहा, "जब भी मैं नेट्स में बल्‍लेबाज़ी कर रहा हूं तो सोचता हूं कि अधिक से अधिक उस तरह बल्‍लेबाज़ी करूं जैसे मैच में कर रहा हूं। और यही मेरे लिए ज़ोन है। कई बार हम नेट्स में बल्‍लेबाज़ी करते हैं और मैच परिस्‍थि‍ति के बारे में नहीं सोचते हैं। हम बस अच्‍छी बल्‍लेबाज़ी करना चाहते हैं।"

"लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि किसी महत्वपूर्ण मैच में आप गेंद को अच्छी तरह से हिट नहीं कर पाते। ऐसे में मैं रन कैसे बनाना चाहूंगा? अगर मेरे लिए बाउंड्री लगाना मुश्किल है, तो मैं सिंगल कैसे लूंगा और पावरप्ले में खुद पर से दबाव कैसे हटाऊंगा? इसलिए, ये वो चीज़ें हैं जो मैं नेट्स में करने की कोशिश करता हूं।"

"मुझे लगता है कि बाउंड्री लगाना आसान है। छक्‍के लगाना आसान है। लेकिन यह छोटी चीज़ें करना मुश्किल है। और इसीलिए मुझे इसे बार-बार दोहराने की ज़रूरत पड़ती है। और मुझे लगता है कि यही बात मुझे मैच में अपने ज़ोनर में बने रहने में मदद करती है। And that's why it requires a lot of repetitions for me. And I think that's what helps me in the match to stay in my zone."

Shubman GillRohit SharmaVirat KohliIndiaNew Zealand vs IndiaWomen's Premier League

ऐंडृयू फ़‍िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo में सीनियर लेखक हैं।