जोहैनसबर्ग से दुबई : ICC नॉकआउट मैचों में रोहित शर्मा की बेहतरीन पारियां
ESPNcricinfo ने ICC नॉकआउट मुक़ाबलों में रोहित शर्मा की कुछ शानदार पारियों पर एक नज़र डाली है

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के फ़ाइनल में बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया और दुबई में न्यूज़ीलैंड को हराकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का ख़िताब जिताया। ESPNcricinfo ने ICC के सफ़ेद गेंद वाले नॉकआउट मैचों में उनकी कुछ बेहतरीन पारियों पर एक नज़र डाली है।
2007 T20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल, जोहैनसबर्ग
अपने महज़ छठे अंतर्राष्ट्रीय मैच में 20 वर्षीय रोहित ने पहले T20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भारत को एक शानदार अंत दिलाया। नंबर 6 पर आकर उन्होंने दो चौके, एक छक्का और चार दो रन लेकर आख़िरी दो ओवरों में भारत के स्कोर में 27 रन जोड़े और टीम का कुल स्कोर 157 तक पहुंचाया।
2015 वनडे वर्ल्ड कप क्वार्टर-फ़ाइनल, मेलबर्न
उस मैच में मध्य ओवरों में लगातार विकेट गिरने से भारत की रनगति धीमी हो गई थी और रोहित को लंबी पारी खेलनी थी ताकि भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सके। जब वह 90 रन पर थे, तब एक कमर से ऊपर की फुल टॉस पर कैच आउट हुए, लेकिन इसे नो-बॉल करार दिया गया। इस फ़ैसले ने बांग्लादेश में काफ़ी विवाद खड़ा कर दिया। इसके बाद रोहित ने 25 गेंदों में 47 रन जोड़ते हुए कुछ शानदार शॉट खेले और भारत ने 302 रन का विजयी स्कोर खड़ा किया।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफ़ाइनल, बर्मिंघम
265 रनों का पीछा करते हुए, रोहित ने एक बेहतरीन शतक जड़ा, जिसमें 16 चौके शामिल थे। उन्होंने विराट कोहली के साथ 178 रनों की साझेदारी की और भारत ने 9 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल, मुंबई
कोहली के 50वें शतक ने उस दिन की सुर्ख़ियां बटोरीं, लेकिन जब तक वह बल्लेबाज़ी करने आए, तब तक रोहित की तेज़तर्रार शुरुआत से भारत का काफ़ी दबाव कम हो चुका था। 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2022 T20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में भारत की धीमी शुरुआत हार का कारण बनी थी। लेकिन इस बार रोहित ने पहले पावरप्ले में चार छक्के लगाकर भारत की रनगति को 9 रन प्रति ओवर रखा।
>2023 वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल, अहमदाबाद
फ़ाइनल में जब भारत ने पहले बल्लेबाज़ी की, तो रोहित ने तेज़तर्रार शुरुआत की। लेकिन ट्रैविस हेड के शानदार फ़िल्डिंग प्रयास ने उनकी पारी को जल्दी समाप्त कर दिया। उनके आउट होने के बाद भारत की रनगति धीमी हो गई और टीम एक जीतने लायक़ स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।
2024 T20 वर्ल्ड कप सेमी-फ़ाइनल, गयाना
इसी इंग्लैंड टीम के ख़िलाफ़ भारत 2022 के T20 वर्ल्ड कप में लड़खड़ा गया था। इस बार भी कोहली और ऋषभ पंत जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोहित ने कमालल का प्रदर्शन किया और चुनौतीपूर्ण पिच पर आक्रामक शॉट खेलते रहे। उनकी इस पारी ने भारत को 171 तक पहुंचाया, जो इस विकेट पर जीत के लिए काफ़ी था।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल, दुबई
इस टूर्नामेंट में रोहित के बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं आया था, लेकिन उन्होंने लगातार आक्रामक रवैया बनाए रखा। फ़ाइनल में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, उन्होंने पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़कर भारत की मंशा साफ़ कर दी। उन्होंने सीमर्स के ख़िलाफ़ चौके मारे और स्पिनर्स के ख़िलाफ़ शानदार स्ट्राइक रोटेट की, जिससे भले ही भारत के विकेट गिरे, लेकिन ज़रूरी रनगति कभी चुनौतीपूर्ण नहीं बनी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.