Features

अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को लेनी होगी ज़िम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताक़त, कमज़ोरी और प्रमुख खिलाड़ियों पर एक नज़र

स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी क्रम के अनुभवी धुरी हैं  Getty Images

टीम की ताक़त और कमज़ोरी

Loading ...

जो ऑस्ट्रेलियाई टीम 2023 वनडे विश्व कप जीती थी, उसके पांच सदस्य- कप्तान पैट कमिंस, तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड व मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर्स मिचेल मार्श व मार्कस स्टॉयनिस, अलग-अलग कारणों से इस वैश्विक ICC टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। इस कारण निश्चित रूप से टीम का संतुलन और ख़ासकर गेंदबाज़ी आक्रमण कमज़ोर होगा।

हालांकि बल्लेबाज़ी में उनके पास ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे नाम हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूत और अनुभवी बनाते हैं। डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में मैट शॉर्ट को अब हेड के साथ ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभालनी होगी, वहीं जॉश इंग्लस ने विश्व कप 2023 के दौरान ही दिखाया था कि वह मध्यक्रम में एक उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं।

तेज़ गेंदबाज़ी क्रम से जहां तीन बड़े नाम ग़ायब हैं, तो उनकी अनुपस्थिति में नेथन एलिस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वहीं बाएं हाथ क तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन को स्टार्क की कमी पूरी करनी होगी। हालांकि जॉनसन को अभी वनडे फ़ॉर्मेट में काफ़ी कुछ साबित करना बाक़ी है। पाकिस्तान की पिचों पर बाक़ी की ज़िम्मेदारी लेग स्पिनर ऐडम ज़ैम्पा अपने कंधों पर लेना चाहेंगे।

नेथन एलिस ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ी क्रम की अगुवाई करेंगे  Getty Images

शेड्यूल

22 फ़रवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

25 फ़रवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ़्रीका, रावलपिंडी

28 फ़रवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम अफ़ग़ानिस्तान, लाहौर

संभावित एकादश

1 ट्रैविस हेड, 2 मैट शॉर्ट, 3 स्टीव स्मिथ (कप्तान), 4 जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), 5 ऐलेक्स कैरी, 6 ग्लेन मैक्सवेल, 7 ऐरन हार्डी, 8 शॉन ऐबट, 9 नेथन एलिस, 10 ऐडम ज़ैम्पा, 11 स्पेंसर जॉनसन

शेष सदस्य: मार्नस लाबुशेन, जेक-फ़्रेजर मक्गर्क, बेन ड्वारश्विस, तनवीर सांघा

इन पर रहेगी नज़र

2023 विश्व कप में जॉश इंग्ल्स से अपनी जगह खोने के बाद ऐलेक्स कैरी ने फिर से वनडे टीम में अपनी जगह बनाई है। कैरी फ़िलहाल विकेट के आगे और पीछे दोनों जगहों पर अपने करियर के ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम में एक बाएं हाथ का विकल्प भी लाते हैं। हो सकता है कि इस टूर्नामेंट में कैरी और इंग्लस दोनों ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती एकादश का हिस्सा हों।

एशिया में कोई ICC टूर्नामेंट हो और ग्लेन मैक्सवेल का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। 2023 वनडे विश्व कप की उनकी पारियों को भला कौन भूला सकता है। गेंदबाज़ी में ज़ैम्पा के बाद वह फिर से टीम के दूसरे स्पिनर होंगे।

हालिया वनडे फ़ॉर्म

ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के ख़िलाफ़ हालिया वनडे सीरीज़ के दोनों मैचों में भारी हार का सामना करना पड़ा और दोनों बार उनकी टीम 200 से कम के स्कोर पर आउट हुई। इससे पहले नवंबर 2024 में उन्हें पाकिस्तान ने उनके घर में ही हराया था। 2023 वनडे विश्व कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने 13 में से सात वनडे जीते हैं, जबकि छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में लगातार दो बार यह ख़िताब जीता है, हालांकि 2013 और 2017 में वे ग्रुप चरण से ही बाहर हो गए थे।

Travis HeadSteven SmithGlenn MaxwellNathan EllisAdam ZampaAlex CareyAustraliaICC Champions Trophy

ऐंड्रयू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं