News

मैट हेनरी की फ़िटनेस पर संशय, चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल से हो सकते हैं बाहर

साउथ अफ़्रीका - न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए सेमीफ़ाइनल मैच के दौरान हेनरी को कंधे में चोट लगी थी

हेनरी अगर नहीं खेल पाए तो यह न्यूज़ीलैंड के लिए बड़ा झटका होगा  Associated Press

साउथ अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए सेमीफ़ाइनल मैच के दौरान मैट हेनरी को कंधे में चोट लगी थी। इस चोट के कारण अब वह न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल से बाहर हो सकते हैं।

Loading ...

टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हेनरी को फ़ील्डिंग के दौरान चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मुक़ाबले के आख़िरी ओवरों में दो ओवर गेंदबाज़ी की थी। चोट के बाद मैदान में वापसी के बाद उन्हें डाइव लगाते हुए भी देखा गया था।

बुधवार को मुक़ाबले के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर ने हेनरी की उपलब्धता को लेकर आशावादी रुख़ दिखाया था, लेकिन अब मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि फ़ाइनल से लगभग 48 घंटे पहले भी हेनरी की फ़िटनेस पर संशय बना हुआ है।

स्टीड ने कहा, "मेरे हिसाब से हमारे लिए सकारात्मक बात यह है कि वह दोबारा गेंदबाज़ी करने उतरे थे। उनके कुछ स्कैन हुए हैं और हम उन्हें फ़ाइनल खेलने का हर संभव मौक़ा देना चाहते हैं।हालांकि इस वक़्त उनकी स्थिति अब भी थोड़ी अनिश्चित है।"

हेनरी ने इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में 16.7 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। इनमें से पांच विकेट उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ ग्रुप मुक़ाबले में लिए थे, जो फ़ाइनल में भी उनका प्रतिद्वंद्वी होगा और यह दुबई में खेला जाएगा।

स्टीड ने आगे कहा, "वह अपने कंधे के बल गिरने के कारण अभी भी दर्द में हैं। उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे।"

अगर हेनरी नहीं खेलते हैं, तो न्यूज़ीलैंड के पास दाएं हाथ के सीमर जैकब डफ़ी का विकल्प मौजूद है। डफ़ी ने इस टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के लिए अब तक कोई मुक़ाबला नहीं खेला है, लेकिन प्री-टूर्नामेंट ट्राई-सीरीज़ में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्हें मौक़ा मिला था, जिसमें उन्होंने सात ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया था।

IndiaNew ZealandNew Zealand vs IndiaICC Champions Trophy