शार्लोट एडवर्ड्स : हम हरमनप्रीत को वो शॉट खेलने के लिए बैक करते
मुंबई की कोच ने माना कि अंतिम दो ओवर उनकी टीम पर भारी पड़ गए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ निर्णायक मुक़ाबले मुंबई इंडियंस को मिली पांच रनों की हार के तुरंत बाद ही मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने विकेट को मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया। मुंबई की कोच शार्लोट एडवर्ड्स ने हरमनप्रीत की इस बात से सहमति तो जताई लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक जोखिम भरा शॉट के लिए हरमनप्रीत को बैक भी किया।
मुंबई को जब 13 गेंदों पर 16 रनों की दरकार थी तब हरमनप्रीत ने श्रेयांका पाटिल की गेंद पर स्टेप आउट किया और लॉन्ग ऑन पर लपकी गईं। इसके बाद मुंबई अगली 12 गेंदों पर दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ़ 10 रन ही बना पाई।
एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा, "हरमनप्रीत के विकेट के बाद बेंगलुरु मैच में वापस आ गया। लेकिन हम इस तरह का शॉट खेलने के लिए हरमन को बैक करते क्योंकि अगर वो शॉट छह रन दे जाता तब हमें दो ओवर में 12 (10) रन ही बनाने होते और हम ड्राइविंग सीट पर होते। जब उन्होंने यह शॉट खेला तब ख़ुद मुझे भी लगा कि इस पर तो सिक्स मिल जाएगा। खिलाड़ी को हमेशा यह फ़ैसला करने की छूट मिलनी चाहिए कि किसी ख़ास परिस्थिति में उसे जो बेहतर लगता है वो वैसा खेल पाए। जिस तरह से हमरमनप्रीत ने इस पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए भला उन्हें बताने वाली मैं कौन होती हूं? हालांकि हम उनके आउट होने के बावजूद मैच को जीत सकते थे।"
हालांकि हरमनप्रीत को चार गेंद पहले ही स्टंपिंग के मौक़े पर जीवनदान मिला था लेकिन इसके ठीक चार गेंद बाद ही पाटिल ने अपनी भारतीय कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
"38 ओवर तक खेल हमारे नियंत्रण में था। RCB को इसका श्रेय देना होगा क्योंकि वे अंत तक लड़ते रहे। अगर हरमन ने छक्का लगा दिया होता तो मैच हमारी मुट्ठी में होता लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पाया। मैं हताश इसलिए हूं क्योंकि हमने अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन इसके बाद भी हम हार गए।"
एडवर्ड्स ने हरमनप्रीत के बारे में कहा, "वह बेहद शांत स्वभाव की हैं। उन्हें ज़्यादा बात करना पसंद नहीं है लेकिन जब वे बोलती हैं तो उन्हें सुनना काफ़ी अच्छा रहता है और इसीलिए मुझे उनका साथ काम करने में आनंद भी आता है।"
हरमनप्रीत के आउट होने के बाद एस सजना और पूजा वस्त्रकर भी आउट हो गईं। हालांकि एडवर्ड्स ऐसा नहीं मानतीं कि लोअर ऑर्डर को कम गेम टाइम मिलना मुंबई की हार का कारण रहा।
"सबके पास सीज़न में बल्लेबाज़ी के पर्याप्त अवसर थे। सजना ने पिछले मैच में ओपनिंग भी की थी। इसलिए ऐसा नहीं था कि उन्होंने बैटिंग का अभ्यास कम किया था। यह एक बड़ा स्टेज था और ऐसे मैच में टीम के बड़े खिलाड़ियों का अंत तक बना रहना ज़रूरी होता है।"
एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.