आईपीएल 2024 से हटे बेन स्टोक्स, फ़िटनेस और वर्कलोड को बताया कारण
चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले कहा था कि वे 2023 वनडे विश्व कप के अंत में स्टोक्स पर फ़ैसला लेंगे

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने खु़द को आईपीएल 2024 के लिए अनुपलब्ध बताया है। इसके पीछे उन्होंने फ़िटनेस और वर्कलोड को वजह बताई है।
स्टोक्स, चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हैं। फ़्रैंचाइज़ी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि वे बेन के फ़ैसले का समर्थन करते हैं।
हाल ही में भारत में हुए वनडे विश्व कप में स्टोक्स का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा था, जबकि इंग्लैंड की टीम भी ख़ास नहीं कर पाई थी। स्टोक्स ने बताया कि विश्व कप के बाद उनकी घुटने की सर्जरी होनी है। रिहैब को देखते हुए स्टोक्स और ईसीबी उनकी वापसी की टाइमलाइन बनाएगा।
2023 आईपीएल सीज़न की नीलामी में स्टोक्स सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। चेन्नई ने उनको 16.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और वह केवल दो ही मैच खेल पाए थे, जहां पर उन्होंने 15 रन बनाए थे और एक ही ओवर किया था।
यह उनकी बाएं पैर के घुटने की चोट की वजह से था, जिससे उन्होंने विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के तौर पर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। घुटने की चोट लंबे समय से बनी हुई थी, लेकिन इस साल फ़रवरी में इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान बढ़ गई थी। तब सीएसके के कोच स्टीवन फ़्लेमिंग ने कहा था कि वे उनको गेंदबाज़ी कराने से पहले 100 प्रतिशत तैयार होने का इंतज़ार करेंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.