काउंटी में पुजारा ने ठोका चौथा शतक
मिडिलसेक्स के ख़िलाफ़ खेली 149 गेंद में नाबाद 125 रन की पारी

इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से चौथा शतक निकला है। मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में पुजारा 125 रन बनाकर नाबाद हैं और उनकी टीम ससेक्स ने मिडिलसेक्स के ख़िलाफ़ 270 रनों की बढ़त बना ली है। उन्होंने यह शतक 133 गेंदों में पूरा किया। दिन का खेल ख़त्म होने तक वह 149 गेंद में 125 रन बनाकर नाबाद थे। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और दो छक्के भी लगाए।
टेस्ट क्रिकेट में ख़राब फ़ॉर्म से जूझने के बाद पुजारा को श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम से हाथ धोना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने ससेक्स के लिए खेलने का मन बनाया था।
इस मैच में शाहीन शाह अफ़रीदी और पुजारा के बीच एक अच्छा मुक़ाबला देखने को मिला। पुजारा ने उन पर कवर्स की दिशा में एक बेहतरीन पंच से चौका लगाया, तो दूसरी ओर उनके साथी टॉम अल्सोप उनका अच्छा साथ देते दिखे।
पुजारा का यह काउंटी में चार मैच की सात पारियों में चौथा शतक है, जिसमें उन्होंने डरहम और डर्बीशर के ख़िलाफ़ दोहरे शतक भी लगाए थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.