128 वर्षों बाद समर ऑलिंपिक्स में होगी क्रिकेट की वापसी
आईओसी के मुंबई में होने वाले सत्र में इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है

समर ऑलिंपिक्स में 128 वर्षों बाद क्रिकेट की वापसी हो सकती है। इससे पहले 1900 के पैरिस ऑलिंपिक्स में इकलौती बार क्रिकेट खेला गया था। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि 2028 में लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ऑलिंपिक्स में जोड़े जाने वाले नए खेलों में से एक खेल क्रिकेट भी है। यह निर्णय एल.ए.28 द्वारा लिया गया है और अंतराष्ट्रीय ऑलिंपिक्स संघ (आईओसी) ने इसकी सिफारिश की है।
हालांकि अभी तक एल.ए.28, आईओसी या आईसीसी की ओर से इस निर्णय को सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन 15 और 16 अक्तूबर को मुंबई में होने वाले आईओसी के सत्र के दौरान इसकी औपचारिक घोषणा होने की संभावना है। इस सत्र के आयोजन से पहले मुंबई में ही 14 और 15 अक्तूबर को आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की मीटिंग भी होनी है।
हालांकि पिछली फ़रवरी में आईओसी द्वारा तय किए गए 28 खेलों में क्रिकेट शामिल नहीं था, लेकिन पिछली जुलाई में आईओसी द्वारा नौ खेलों को लेकर की जाने वाली समीक्षा की सूची में शामिल किए जाने के बाद इस खेल के ऑलिंपिक्स में शामिल होने की उम्मीदें बढ़ गईं।
एल.ए.28 को दिए अपने प्रेज़ेंटेशन में आईसीसी ने महिलाओं और पुरुषों के लिए छह-छह टीमों का टी20 इवेंट प्रस्तावित किया था। हिस्सा लेने वाली टीमें कट ऑफ़ डेट तक आईसीसी की टी20 रैंकिंग की शीर्ष छह टीमें होंगी। टी20 फ़ॉर्मैट को चुने जाने का बड़ा कारण यह है कि आईओसी और एल.ए.28 दोनों इस राय पर एकमत थे कि फ़ॉर्मैट वैसा होना चाहिए जिसमें वर्ल्ड चैंपियनशिप खेली जाती हो और दर्शकों की दिलचस्पी हो। इस वजह से टी10 और वनडे फ़ॉर्मैट की संभावनाओं पर विराम लग गया।
हालांकि आईसीसी द्वारा टूर्नामेंट के स्ट्रक्चर पर अंतिम निर्णय लिए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। इस पर अभी भी विचार विमर्श चल रहा है।
एक ऐसा खेल जो कि दुनिया की लगभग आधी आबादी द्वारा खेला जाता है, वह सिर्फ़ एक बार ही वैश्विक खेलों का हिस्सा बन पाया है। 1900 में पैरिस में इंग्लैंड ने मेज़बान फ़्रांस को गोल्ड मेडल के खेल में हराया था। यह फ़ॉर्मैट प्रथम श्रेणी क्रिकेट का था और दो दिनों तक चार पारियों में खेला गया था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.