अंबाती रायुडू सीपीएल 2023 का हिस्सा बन सकते हैं
अगर उन्हें सेंट किट्स एंड नेविस से खेलने का मौक़ा मिला तो प्रवीण ताम्बे के बाद इस लीग में खेलने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे

अंबाती रायुडू कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं। सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियटस ने उन्हें आगामी सीज़न के लिए अपने मार्की खिलाड़ी के रूप में साइन किया है।
37 वर्षीय रायुडू ने इस साल मई में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल ख़िताब दिलाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्हें यूएसए में हुए मेजर क्रिकेट लीग में टेक्सस सुपर किंग्स ने अपने टीम में शामिल किया था। हालांकि लीग शुरू होने से पांच दिन पहले रायुडू को इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा, क्योंकि बीसीसीआई ने यह प्रस्ताव लाया था कि भारतीय खिलाड़ियों को विदेश लीग में शामिल होने से पहले एक साल के कूलिंग ऑफ़ पीरियड से गुजरना होगा।
इस प्रस्ताव पर अभी तक बीसीसीआई ने मुहर नहीं लगाई है और यह देखना बाक़ी है कि इसका सीपीएल में रायुडू की भागीदारी पर असर पड़ेगा या नहीं।
अगर रायुडू को सीपीएल में खेलने के लिए मंज़ूरी मिल जाती है, तो लेगस्पिनर प्रवीण तांबे के बाद इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी(पुरुष) होंगे। दो अन्य भारतीय क्रिकेटर - सनी सोहल और स्मिट पटेल पुरुष सीपीएल में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने यूएसए के खिलाड़ी के तौर पर सीपीएल में हिस्सा लिया था। इस सीज़न में श्रेयांका पाटिल महिला सीपीएल में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय भी बनेंगी, जिन्हें गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स ने साइन किया है।
रायुडू तमिलनाडु के पूर्व ऑलराउंडर मालोलन रंगराजन के साथ पेट्रियटस की टीम में जुड़ेंगे, जिन्होंने टीम के मुख्य कोच के रूप में साइमन हेल्मोट की जगह ली है। मालोलन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पुरुष और महिला टीम के सपोर्ट स्टाफ़ का भी हिस्सा रहे हैं। भारतीय घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड और बंगाल के लिए काम कर चुकीं मिनाक्षी नेगी को पेट्रियटस ने इस सीपीएल के लिए अपने फ़िजियोथेरेपिस्ट के रूप में नियुक्त किया है।
रायुडू ने कहा, "मैं सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियटस में शामिल होने के लिए काफ़ी उत्साहित हूं। मैं आगामी सीपीएल 2023 में टीम के लिए सकारात्मक योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।"
मौजूदा समय में बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीगों में तभी खेल सकते हैं, जब वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल जैसे बीसीसीआई द्वारा संचालित टूर्नामेंटों से संन्यास ले लें। उन्मुक्त चंद, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान और एस श्रीसंत उन भारतीयों में शामिल हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हाल ही में फ़्रैंचाइज़ी टूर्नामेंट में भाग लिया है।
पुरुष सीपीएल इस बार 16 अगस्त से 24 सितंबर तक खेला जाएगा। सीपीएल इंग्लैंड में इस साल 1 अगस्त से 27 अगस्त तक चलने वाले हंड्रेड और लंका प्रीमियर लीग के नॉकआउट के साथ ओवरलैप करेगा। पेट्रियटस अपने अभियान की शुरुआत 19 अगस्त को सेंट लूसिया में टीकेआर के ख़िलाफ़ करेंगे।
Deivarayan Muthu is a sub-editor at ESPNcricinfo
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.