पांच कैरिबियाई देशों में खेला जाएगा सीपीएल 2023
2019 के बाद बारबेडोस पहली बार सीपीएल के मुक़ाबलों की मेज़बानी करेगा

सीपीएल का 2023 का सीज़न पांच कैरिबियाई देशों में खेला जाएगा। यह सीज़न 17 अगस्त से 24 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
पिछले वर्ष चार देशों के पांच वेन्यू पर इस टूर्नामेंट के मुक़ाबले खेले गए थे। हालांकि इस बार बारबेडोस में भी मुक़ाबले आयोजित किए जाएंगे। पिछली मर्तबा इस आइलैंड ने एक भी मुक़ाबले की मेज़बानी नहीं की थी।
इस बार हर वेन्यू पर छह मुक़ाबले खेले जाएंगे। हालांकि त्रिनिदाद एंड टोबैगो में वेन्यू तय किया जाना बाक़ी है। जबकि जमैका में इस सीज़न भी एक भी मुक़ाबला नहीं खेला जाएगा।
सेंट लूसिया में इस टूर्नामेंट का पहला चरण खेला जाएगा। बारबेडोस 2019 के बाद से पहली बार इस सीपीएल के मुक़ाबलों की मेज़बानी करने जा रहा है। टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ मुक़ाबले और फ़ाइनल गयाना में खेला जाएगा।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.