CPL 2024: नई टीम, नए खिलाड़ी लेकिन रोमांच वही पुराना
CPL 2024 से जुड़े हर मुश्किल सवाल का आसान जवाब

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का 12वां संस्करण 29 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। कुछ ही महीने पहले T20 विश्व कप के दौरान विश्व क्रिकेट के कई सितारे कैरिबियाई देशों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे थे, अब उनके पास एक और मौक़ा है। आइए CPL के इस सीज़न से जुड़े हर ज़रूरी विषयों के बारे में चर्चा करते हैं।
कब और कहां आयोजित होंगे मैच ?
29 अगस्त को इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा और छह अक्तूबर को इसका फ़ाइनल है। इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिसका आयोजन वेस्टइंडीज़ के सात अलग-अलग स्टेडियमों में होगा। लीग चरण के दौरान जिन चार टीमों के पास सबसे ज़्यादा अंक होंगे, वह सीधे प्लेऑफ़ में पहुंच जाएंगी। प्लेऑफ़ के सभी मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाएंगे। IPL में प्लेऑफ़ का जो नियम होता है, वही नियम CPL में भी है।
भारत में CPL के लाइव मैचों का प्रसारण किस चैनल पर होगा ?
CPL 2024 के हर मैच में ESPNcricinfo की बॉल-बाय-बॉल कमेंट्री (अंग्रेज़ी) होगी। भारत में प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या फ़ैनकोड पर CPL देख सकते हैं। USA और UK के दर्शक इसे क्रमशः विलो टीवी और TNT स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। फ़ॉक्स स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट का प्रसारण करेगा, न्यूज़ीलैंड में स्काई स्पोर्टस और साउथ अफ़्रीका में सुपर स्पोर्ट्स पर CPL देखा जा सकता है।
कितने देश इस टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहे हैं?
CPL 2024 छह देशों में खेला जाएगा: त्रिनिदाद, गयाना, बारबेडोस, सेंट लूसिया, सेंट किट्स और एंटीगा।
CPL 2024 में नया क्या है?
इस सीज़न में कई नई चीज़ें हैं। सबसे पहली बात तो यह है कि इस बार के CPL में एक नई टीम शामिल हो रही है - एंटीगा एंड बारबुडा फ़ाल्कंस। वे 2013, 2016 और 2022 के CPL चैंपियन जमैका टलावास की जगह लेंगे। फ़्लोरिडा में स्थित एक गयाना के व्यवसायी क्रिस प्रसाद टलावास फ़्रैंचाइज़ी के मालिक थे, लेकिन उन्होंने इसे CPL को वापस बेच दिया। CPL का इरादा आने वाले वर्षों में जमैका आधारित फ़्रैंचाइज़ी को फिर से लॉन्च करने का है।
फ़ाल्कंस की टीम ने टलावास के खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया है, जिसमें ब्रैंडन किंग हैं, जो वर्तमान में चोट से उबर रहे हैं। इसके अलावा मोहम्मद आमिर, फ़ैबियन एलन और इमाद वसीम सभी नई फ़्रैंचाइज़ी का हिस्सा हैं।
इसके अलावा शमार जोसेफ़ अब विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। CPL 2023 में गयना ऐमज़ॉन वॉरियर्स के लिए नेट बॉलर के रूप में शुरुआत करने के बाद, जोसेफ़ की साख काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ी है। उन्होंने वेस्टइंडीज़ को ऑस्ट्रेलिया में लगभग 27 वर्षों में पहली टेस्ट जीत दिलाई। इसके बाद उन्हें IPL और वेस्टइंडीज़ की T20 विश्व कप टीम में शामिल होने का न्योता मिला। वह ऐमज़ॉन वॉरियर्स (डिफ़ेंडिंग चैंपियन) के लिए अधिक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
क्या डिफ़ेंडिंग चैंपियन टाइटल डिफ़ेंड करने के लिए तैयार हैं ?
पहले पांच फ़ाइनल में ट्रॉफ़ी की दौड़ में पिछड़ने के बाद, अमेज़ॉन वॉरियर्स ने पिछले सीज़न में इमरान ताहिर के नेतृत्व में अपना पहला ख़िताब जीता। 45 वर्षीय ताहिर अभी भी फ़्रैंचाइज़ी T20 लीग में मज़बूत प्रदर्शन कर रहे हैं और इस सीज़न भी वही अपनी टीम की कप्तानी करेंगे। बाएं हाथ के फिंगरस्पिनर गुडाकेश मोती और ऑफ़स्पिनर केविन सिंक्लेयर और जूनियर सिंक्लेयर प्रोविडेंस की धीमी पिचों पर ऐमज़ॉन की टीम के लिए काफ़ी कारगर साबित हो सकते हैं।
T20 विश्व कप 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज़ भी ऐमज़ॉन की ही टीम में हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर रेमन रीफ़र के टीम में शामिल होने से उन्हें और मज़बूती मिलेगी।
कोई और ऐसी टीम है, जो ट्रॉफ़ी जीत सकती है?
बड़े नामों से भरपूर ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (TKR) फिर से ख़िताब की मज़बूत दावेदार है। उनकी टीम में कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन और सुनील नारायण हैं। अगर TKR के इन बड़े नामों ने ठीक वैसा ही प्रदर्शन किया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं तो वह चौथी बार चैंपियन बनेंगे।
सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने पिछले सीज़न के 10 मैचों में सिर्फ़ एक जीत हासिल किया था। हालांकि इस सीज़न वह काग़ज़ पर मज़बूत दिख रहे हैं। उनकी टीम में ट्रिस्टन स्टब्स, अनरिख़ नॉर्खिए और तबरेज़ शम्सी की साउथ अफ़्रीकी तिकड़ी शामिल है। उन्होंने ओडीन स्मिथ को भी अपनी टीम में शामिल किया है, जो तेज़ गति से रन बनाने के अलावा गेंदबाज़ी में भी कमाल कर सकते हैं। इसके अलावा उनकी टीम में एविन लुईस और काइल मेयर्स के रूप में मज़बूत सलामी जोड़ी है।
प्लेइंग-XI में कितने विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं?
ऐसे तो नियम चार विदेशी खिलाड़ियों को ही शामिल करने का है लेकिन सभी टीमों के लिए पांच मैचों में एक एमर्जिंग प्लेयर को अपनी टीम में शामिल करना अनिवार्य हो गया है। इस तरह से इन पांच मैचों में पांच विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।
ताहिर इस CPL में सबसे ज़्यादा उम्र वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन हैं?
17 साल की उम्र में ज्वेल एंड्रयू CPL में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन सकते हैं (अगर वह प्लेऑफ़ से पहले अपना डेब्यू करते हैं)। पूरन इससे पहले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे, जिन्होंने 17 साल और 300 दिन की उम्र में CPL में उपस्थिति दर्ज की थी। एंड्रयू इस साल के अंडर-19 विश्व कप में वेस्टइंडीज़ के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने चार पारियों में 69 की औसत और 109.52 के स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए थे।
क्या CPL का शेड्यूल किसी अन्य T20 टूर्नामेंट से टकराएगा?
इन दिनों बिना शेड्यूल क्लैश के किसी T20 लीग का आयोजन हो, ऐसा होना काफ़ी मुश्किल है। इस बार का CPL इंग्लैंड में विटैलिटी T20 ब्लास्ट के नॉकआउट के साथ ओवरलैप होगा।। उदाहरण के लिए क्रिस ग्रीन CPL में फाल्कंस के लिए खेलेंगे और लंकाशायर के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि CPL ने इस साल की शुरुआत में ECB के साथ बात की थी। इसी कारण से हंड्रेड और CPL का शेड्यूल ओवरलैप होने से बच गया।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.