12 जुलाई से शुरू होगा LA ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट
पदक के मैच 20 और 29 जुलाई को होंगे, सभी मैच फ़ेयरग्राउंड्स स्टेडियम में होंगे

LA ओलंपिक्स 2028 से क्रिकेट की ओलंपिक्स में वापसी हो रही है। इस बार के ओलंपिक्स में क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच 12 जुलाई से शुरू होंगे, जबकि 20 और 29 जुलाई को पदक के मैच होंगे। सभी मैच फ़ेयरग्राउंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किमी दूर पोमोना शहर में एक अस्थायी स्टेडियम बनाया जाएगा।
पुरुष और महिला दोनों ही टूर्नामेंट में छह-छह टीम खेलेंगी, जिसमें 180 खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी मैच T20 प्रारूप में होंगे। हर टीम टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों को चुन सकती है।
ज़्यादातर दिनों पर डबल हेडर मुक़ाबले होंगे, जबकि 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा। मैच लोकल समयानुसार सुबह 9 बजे और शाम 6.30 बजे शुरू होंगे। पदक मैचों के लिए भी यही समय रखा गया है।
लॉस एंजिलिस की मेयर करेन बास ने एक बयान में कहा, "जब दुनिया इन खेलों के लिए यहां आएगी, तो हम सभी के लिए खेलों की मेज़बानी करते हुए हर इलाके को उजागर करेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि यह एक यादगार विरासत छोड़े।"
उन्होंने आगे कहा, "हम उस विरासत को पहले ही पूरा कर रहे हैं क्योंकि हम घोषणा करते हैं कि PlayLA में दस लाख से ज़्यादा नामांकन हो चुके हैं। मैं LA28 और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक्स संघ को धन्यवाद करना चाहती हूं, जिनकी वजह से ये कार्यक्रम मुमकिन हो पाए।"
क्रिकेट पहली बार ओलंपिक्स में 1900 में शामिल किया गया था। तब केवल दो टीम ग्रेट ब्रिटेन और फ़्रांस ने दो दिन के मैच में भाग लिया था, जहां ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था।
ओलंपिक्स में क्रिकेट का शामिल होना इस खेल के बढ़ते कद को और मज़बूत करता है। महिला क्रिकेट ने 2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पदार्पण किया, जबकि पुरुष और महिला दोनों 2010, 2014 और 2023 में एशियन गेम्स का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में ग्रैंड प्रेयरी, लॉडरहिल और न्यूयॉर्क ने 2024 के T20 विश्व कप के कई मैचों की मेज़बानी की।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.