News

एमएस धोनी के LBW आउट पर विवाद : किनारा लगा था या नहीं?

एल्बीडब्ल्यू दिए जाने के बाद धोनी ने लिया था रिव्यू, अल्ट्राऐज़ पर हल्की सी हरकत के बाद भी तीसरे अंपायर ने नहीं बदला निर्णय

MS Dhoni को दिया गया था एल्बीडब्ल्यू आउट  BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान के रूप में वापसी करते हुए अपने पहले मैच में एमएस धोनी का आउट होना विवाद का कारण बन गया, जब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ सुनील नारायण की गेंद पर LBW दिया गया।

Loading ...

मैदान पर अंपायर क्रिस गैफनी ने धोनी को आउट करार दिया, जब नारायण की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर पिच होकर अंदर की ओर मुड़ी और सीधे उनके फ्रंट पैड से टकराई जो स्टंप के सामने था। धोनी ने तुरंत रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर विनोद सेशन ने फैसला सुनाने से पहले थोड़ा समय लिया।

ब्रॉडकास्ट पर दिखाए गए रिप्ले में जब गेंद बल्लेबाज़ के अंदरूनी किनारे के पास से गुज़री तब अल्ट्राएज़ पर एक हल्की सी आवाज़ (मर्मर) दिखाई दी, लेकिन वह तेज़ स्पाइक नहीं था, जो आमतौर पर मोटे किनारे का संकेत होता है। विनोद सेशन ने कई स्प्लिट-स्क्रीन रिप्ले देखे जिनमें सामने का कोण और स्क्वायर लेग एंगल साथ में दिखाया गया। सेशन यह जांच रहे थे कि बल्ले और पैड के बीच कोई गैप है या नहीं, और आखिरकार उन्होंने कहा, "हां, संतुष्ट हूं। यह बल्ला नहीं है। बल्ला नहीं लगा है, अब बॉल-ट्रैकिंग पर चलते हैं।"

बॉल-ट्रैकिंग प्रोजेक्शन ने दिखाया कि गेंद लेग स्टंप पर जा रही थी, जिसका मतलब था कि मैदान पर दिया गया निर्णय बरकरार रखा गया।

हालांकि, धोनी ने निर्णय को लेकर कोई नाराज़गी जाहिर नहीं की, लेकिन धोनी के आउट होने के बाद हुए स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान CSK के हेड कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग मैदान पर आ गए। फ़्लेमिंग अक्सर टाइमआउट के दौरान मैदान में आते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अंपायर क्रिस गैफनी से कुछ समय तक बातचीत की।

पूर्व पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच संजय बांगर ने इनिंग्स ब्रेक के दौरान ESPNcricinfo के शो TimeOut में कहा, "डीआरएस (थर्ड) अंपायर की टिप्पणियों को सुनते हुए वह बहुत ही असमंजस में लग रहे थे। वह वास्तव में सुनिश्चित नहीं थे, क्योंकि जब वह गेंद को किसी ख़ास समय पर देखना चाहते थे, तो 'फॉरवर्ड' कह रहे थे जबकि उन्हें उसे पीछे करना था। तो स्पष्ट रूप से वह भी थोड़े भ्रम में थे, अगर यही सही शब्द है। लेकिन अल्ट्राएज़ पर कुछ न कुछ दिखा था, कुछ पकड़ में आया था।"

MS DhoniSunil NarineChennai Super KingsKolkata Knight RidersCSK vs KKRIndian Premier League