धोनी की स्टंपिंग : पूर्व क्रिकेटरों ने बांधे तारीफ़ों के पुल
धोनी ने सिर्फ़ 0.12 सेकंड में सूर्यकुमार का स्टंपिंग किया था
MS धोनी भले ही 43 साल के हो गए हो, लेकिन विकेट के पीछे वह अब भी कमाल के हैं। IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ मैच में नूर अहमद की गेंद पर उन्होंने जिस तरह से सूर्यकुमार यादव की स्टंपिंग की, इससे उनके पूर्व CSK टीममेट मैथ्यू हेडन फिर से मुरीद हो गए। यह गुगली गेंद सूर्यकुमार के बाहरी किनारे को बीट करते हुए धोनी के दस्ताने में ज्यों पहुंची, धोनी ने गिल्लियों को उड़ाने में सेकंड के आठवें हिस्से से भी कम का समय (0.12 सेकंड) लिया।
हेडन ने ESPNcricinfo के T20 टाइमआउट शो में कहा, "वह (धोनी) आज बेहतरीन थे। ऐसी गेंदों को कलेक्ट करना भी थोड़ा कठिन होता है क्योंकि गेंद के एंगल में बल्लेबाज़ भी आ जाता है। लेकिन उन्होंने स्टंपिंग में फुर्ती की तेज़ी दिखाई। वह अब भी बेहतरीन हैं।"

इस गेंद पर सूर्यकुमार 29 रनों पर आउट हुए और इस विकेट के साथ CSK मैच में वापस आ गया क्योंकि 51 रनों की साझेदारी टूटी थी।
CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि धोनी मुश्किल से ही कीपिंग का अभ्यास करते हैं। वहीं धोनी के इंडिया और CSK टीममेट रहे पीयूष चावला ने कहा कि सीज़न के पहले उन्होंने शायद नूर के ख़िलाफ़ कीपिंग का अभ्यास किया होगा।
चावला ने कहा, "अगर आपने किसी गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ पहले कीपिंग का अभ्यास नहीं किया हो तो मुश्किल तो होती है। मुझे लगता है कि उन्होंने सीज़न के पहले नूर के ख़िलाफ़ कीपिंग का अभ्यास किया होगा। वह नए गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ अक्सर ऐसा करते हैं। हालांकि मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ था क्योंकि मैं उनके ख़िलाफ़ पहले भी गेंदबाज़ी कर चुका था। हालांकि नए और ख़ासकर कलाइयों के स्पिनरों के ख़िलाफ़ वह ऐसा करते हैं। वह 10-12 गेंद ही ऐसा करते हैं ताकि वह गेंदबाज़ की रिस्ट पोजिशन को समझ जाएं।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.