धोनी बनाम सैमसन - क्या RR के ख़िलाफ़ हालिया मैचों में अपने ख़राब रिकॉर्ड को ठीक कर पाएगा CSK
दिल्ली के न्यूट्रल वेन्यू पर होने वाले CSK vs RR मैच से जुड़े सभी ज़रूरी अपडेट

IPL 2025 का लीग चरण धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार को दिल्ली के न्यूट्रल वेन्यू पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुक़ाबला खेला जाएगा। भले ही दोनों टीमें प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन फ़ैंस की दिलचस्पी कम नहीं हुई है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि महेंद्र सिंह धोनी और संजू सैमसन जैसे सितारे एक बार फिर मैदान पर नज़र आएंगे।
जहां IPL के इतिहास में चेन्नई का राजस्थान के ख़िलाफ़ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बेहतर रहा है, वहीं हाल के वर्षों में राजस्थान ने पलड़ा भारी रखा है। 2022 से अब तक दोनों के बीच खेले गए पांच मुक़ाबलों में से चार बार जीत RR को मिली है, जबकि CSK को केवल एक जीत नसीब हुई है। इन दोनों टीमों के बीच हालिया मैच बेहद क़रीबी और रोमांचक रहे हैं, और फ़ैंस इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
CSK vs RR - कैसी हो सकती है पिच
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच इस सीज़न में बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत साबित हुई है। IPL 2024 से अब तक यहां कुल 10 मुक़ाबले खेले गए हैं, जिनमें 11 बार 200 से ज़्यादा का स्कोर बना है। पहली पारी का औसत स्कोर 213 रन है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए पिछली भिड़ंत में लगभग 400 रन बने थे। हालांकि उस मैच की पहली पारी में पिच थोड़ी धीमी रही, लेकिन बाद में ओस की वजह से बल्लेबाज़ी आसान हो गई थी।
संभावित प्लेइंग XII
संजू सैमसन ने पिछला मैच खेला था और पूरी तरह फ़िट नज़र आए, इसलिए वह कप्तानी करते दिखेंगे। RR अपनी गेंदबाज़ी में बदलाव कर सकती है, जहां फ़ज़ल हक़ फ़ारूकी की जगह नांद्रे बर्गर को मौक़ा मिल सकता है।
राजस्थान रॉयल्स (संभावित प्लेइंग XII)
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, शुभम दुबे, फ़ज़ल हक़ फ़ारूकी/नांद्रे बर्गर, क्वेन मफ़ाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल
IPL 2025 में ब्रेक के बाद यह CSK का पहला मैच होगा। टीम की कोशिश होगी कि वह उसी संयोजन के साथ उतरे जिसने KKR के ख़िलाफ़ जीत दिलाई थी।
चेन्नई सुपर किंग्स (संभावित प्लेइंग XII)
डेवन कॉन्वे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीसा पथिराना, अंशुल कंबोज, खलील अहमद
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.