News

सैंटनर : हम फ़ाइनल में वरुण को बेहतर खेल सकते हैं

न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम को निश्चित रूप से पिछले मैच से सीख मिली है

Mitchell Santner on Varun Chakravarthy: 'We know what his threats are now'

Mitchell Santner on Varun Chakravarthy: 'We know what his threats are now'

The New Zealand captain looks ahead to his team's Champions Trophy final against India in Dubai

भारत टीम में कई ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनसे न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सतर्क रहेगी। लेकिन उनके सबसे कम अनुभवी खिलाड़ियों में से एक भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों के लिए एक बड़ा ख़तरा होंगे और इसे न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने स्वीकार किया है।

Loading ...

वरुण चक्रवर्ती ने अब तक केवल तीन वनडे खेले हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने 18.12 की औसत से उन्होंने आठ विकेट लिए हैं। उनका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ही आया था, जहां उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

सैंटनर ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी टीम निश्चित रूप से पिछले मैच से सीख लेगी। वह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और हमने उन्हें IPL में देखा है। उनके पास मिस्ट्री है। हमारे कुछ खिलाड़ियों के लिए पहली बार था कि वे वरुण का सामना कर रहे थे। मुझे लगता है कि वे पिछले मैच से बहुत कुछ सीखेंगे।"

सैंटनर ख़ुद भी चक्रवर्ती की एक बहुत ही तेज़, फ़्लैट लेकिन शार्प स्पिन लेती गेंद का शिकार हुए थे।

उन्होंने कहा, "अगर पिच वैसी ही खेली तो यह हमारे लिए एक चुनौती होगी। मुझे लगता है कि लड़के कल के मैच के लिए तैयार होंगे और उन्होंने वरुण का थोड़ा अधिक फ़ुटेज़ अब देख लिया है। अब हमें उनके खतरे के बारे में पता हैं। वह 115 किमी/घंटा की आर्म बॉल - जो मुझे आउट कर गई, ख़तरनाक थी।"

चक्रवर्ती इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे बड़े स्पिन गेंदबाज़ हैं, लेकिन उनके अन्य तीन स्पिनरों ने भी दुबई की स्पिन पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अक्षर पटेल ने टूर्नामेंट में 5 विकेट लिए हैं, जबकि कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के नाम चार-चार हैं। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पिछले मैच में मिडिल ओवर में अच्छा प्रदर्शन किया था।

सैंटनर ने कहा, "मुझे लगता है कि अक्षर और जाडेजा ने हमें काफी समय तक रोका था। ऐसा ही कुछ फिर से हो सकता है, अगर पिच धीमी हो। ऐसे में आप केवल ख़राब गेंदों को हिट कर सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास स्पिन खेलने के अच्छे खिलाड़ी हैं और यह उनके ऊपर है कि वे अपनी किस खेल शैली को अपनाएं। वह इसके लिए स्वीप या पैरों का उपयोग कर सकते हैं। हम अपने खिलाड़ियों को अपनी शैली से खेलने की स्वतंत्रता देते हैं।"

न्यूजीलैंड के पास भी अपनी एक स्पिन गेंदबाजी चौकड़ी है, जिसमें सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फ़िलिप्स और रचिन रविंद्र शामिल हैं।

Mitchell SantnerVarun ChakravarthyIndiaNew ZealandNew Zealand vs IndiaICC Champions Trophy