क्या DC के ख़िलाफ़ RCB की प्लेइंग XI में होगा कोई बदलाव?
DC और RCB के बीच होने वाले मैच की संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र

WPL 2026 में जीत की हैट्रिक लगा चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 24 घंटे के भीतर ही एक बार फिर मैदान में होगी। इस बार उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा जिन्हें अपने पिछले मैच में सीज़न की पहली जीत मिली थी। यह डीवाई पाटिल स्टेडियम में सीज़न का आख़िरी मैच होगा। यहां से विदाई लेते हुए दोनों ही टीमें जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। इससे पहले एक नज़र डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट पर।
टीम न्यूज़ - क्या वॉल को मौक़ा देगी RCB?
हेमलता और नाइक के न चल पाने के कारण, क्या RCB अपने शीर्षक्रम को मज़बूत करने के लिए जॉर्जिया वॉल को लाने पर विचार करेगी? हालांकि, अगर वे वॉल को लाते हैं, तो यह बाएं हाथ की स्पिनर लिंसी स्मिथ की जगह हो सकता है, जिन्हें तीनों मैचों में कोई विकेट नहीं मिला है। इस बीच, शुक्रवार को GG की पारी के नौवें ओवर में फ़ील्डिंग करते समय अरुंधति रेड्डी के घुटने में चोट लग गई थी और वह थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर थीं। लेकिन वह 12वें ओवर में लौटीं और अपने चार ओवरों का कोटा भी पूरा किया।
RCB (संभावित): 1 ग्रेस हैरिस, 2 स्मृति मांधना (कप्तान), 3 डी हेमलता, 4 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 5 गौतमी नाइक, 6 राधा यादव, 7 नडीन डी क्लर्क, 8 अरुंधति रेड्डी, 9 श्रेयंका पाटिल, 10 लिंसी स्मिथ, 11 लॉरेन बेल
DC के उसी विनिंग इलेवन के साथ जाने की संभावना है जिसने बुधवार को यूपी वॉरियर्ज़ को सात विकेट से हराया था।
DC (संभावित): 1 शेफ़ाली वर्मा, 3 लिज़ेल ली (विकेटकीपर), 3 लॉरा वुलफ़ार्ट, 4 जेमिमाह रॉड्रिग्स (कप्तान), 5 मरीज़ान काप, 6 निकी प्रसाद, 7 शिनेल हेनरी, 8 स्नेह राणा, 9 मिन्नू मणि, 10 एन श्री चरणी, 11 नंदनी शर्मा
पिच और परिस्थितियां
नौ मैचों में, चार टीमों ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीत हासिल की है जबकि पांच ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। हालांकि टॉस जीतने के बाद सभी कप्तानों ने लक्ष्य का पीछा करने का विकल्प चुना है। धीमे गेंदबाज़ असरदार रहे हैं, जबकि तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआत में मूवमेंट मिली है। हालांकि, इस बार ओस उतनी बड़ी भूमिका निभाती नज़र नहीं आ रही है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.