इस सप्ताहांत चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर आ सकता है निर्णय
ICC बोर्ड बैठक में PCB और BCCI को निष्कर्ष निकालने का और समय दिया गया

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 को लेकर अभी तक भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है क्योंकि ICC बोर्ड ने मेज़बान PCB को निष्कर्ष निकालने के लिए ICC और BCCI के साथ और अधिक समय दिया है। ICC बोर्ड के इस सप्ताहांत निर्णय लेने की उम्मीद है।
ESPNcricinfo को पता चला है कि शुक्रवार को ऑनलाइन हुई ICC बोर्ड बैठक 15 मिनट से भी कम समय की रही। यह फ़ैसला हुआ कि PCB, BCCI और ICC के नेतृत्वकर्ताओं सहित कुछ अन्य बोर्ड सदस्यों को निष्कर्ष निकालने के लिए कहा गया है जिसे सभी पार्टी स्वीकार करें। निष्कर्ष का निकलना भारत और पाकिस्तान की सरकारों की अनुमति पर निर्भर है।
12 पूर्ण सदस्य देशों के प्रतिनिधि ICC बोर्ड के शुक्रवार की बैठक में तीन विकल्पों पर आख़िरी कॉल लेने की उम्मीद थी :
हाइब्रिड विकल्प, जहां पर अधिकतर मैच पाकिस्तान में हों लेकिन भारत के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर हों।
पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर हो, जबकि मेज़बानी क़रार PCB के पास रहेगा।
पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में हो जिसमें भारत शामिल ना हो।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के वेन्यू पर उठ रही समस्याओं के बीच BCCI ने कहा था कि भारतीय सरकार टीम को पाकिस्तान भेजने पर राजी नहीं है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.