द हंड्रेड में खूब चमकी दीप्ति
दीप्ति के अलावा टूर्नामेंट में खेली मांधना और घोष का रहा साधारण प्रदर्शन

द हंड्रेड में रविवार को लंदन स्पिरिट ने वेल्श फ़ायर को फ़ाइनल में हराकर पहली बार महिला टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया। इस फ़ाइनल मैच में भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने छक्का लगाकर स्पिरिट को ख़िताबी जीत दिलाई। इस टूर्नामेंट में दीप्ति ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। तो चलिए जानते हैं इस टूर्नामेंट में खेली भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है।
ऋचा घोष द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फ़ीनिक्स के लिए खेली, जहां पर उन्होंने पांच मैचों में मात्र 15.50 की औसत और 96.87 के स्ट्राइक रेट से 62 रन ही बनाए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी 41 ही रहा। घोष अंत में बल्लेबाज़ी करने आती थी, जिसकी वजह से उनको बल्लेबाज़ी करने के लिए अधिक समय नहीं मिलता था।
दूसरी ओर, स्मृति मांधना भी सदर्न ब्रेव के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रही थीं। मांधना के लिए भी यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं गया। ओपनिंग करते हुए पांच मैचों में वह 12.00 की औसत और 136.36 के स्ट्राइक रेट से मात्र 60 रन ही बना सकीं। कमाल की बात यह है कि इस टूर्नामेंट की पांच पारियों में उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया और पांच में से एक बार वह शून्य पर भी पवेलियन लौटीं।
हालांकि दीप्ति के लिए यह टूर्नामेंट बेहद शानदार साबित हुआ। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर रहीं। उन्होंने आठ मैचों में 212.00 की बेहतरीन औसत और 132.50 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और छह छक्के लगाए, जिसमें फ़ाइनल में लगाया गया विजयी छक्का भी शामिल है। बल्ले से ही नहीं गेंद से भी दीप्ति का बेहतर प्रदर्शन रहा। आठ पारियों में उन्होंने 22.12 की औसत और 6.85 की इकॉनमी से आठ विकेट लिए, 18 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.