बंगाल अंडर-19 टीम के कोच बने देवांग गांधी
बंगाल के कप्तान रह चुके गांधी ने इस मौक़े को दूसरी घर वापसी बताया
पूर्व भारतीय खिलाड़ी देवांग गांधी को बंगाल की अंडर-19 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। मंगलवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने इस बात की पुष्टि की।
49 वर्षीय गांधी ने सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 95 प्रथम श्रेणी और 98 लिस्ट ए मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया हैं। उन्होंने बंगाल टीम की कप्तान भी की हैं और वह भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चयनकर्ता रह चुके हैं।
कोच नियुक्त किए जाने पर गांधी ने कहा कि यह उनके लिए दूसरी घर वापसी है। उन्होंने ने कहा कि वह युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजने, उनका विकास करने और उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाने की चुनौती के लिए तैयार हैं।
बुधवार 18 अगस्त से बंगाल अंडर-19 टीम के ट्रायल शुरू होंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.