सोफ़ी डिवाइन ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, RCB के लिए WPL 2025 में नहीं दिखेंगी
वह सुपर स्मैश के शेष भाग में भी भाग नहीं लेंगी, उनके खेल भविष्य पर निर्णय "सही समय पर घोषित किया जाएगा"

न्यूज़ीलैंड की कप्तान और ऑलराउंडर सोफ़ी डिवाइन पेशेवर सलाह लेने के बाद "अपनी सेहत को प्राथमिकता देने" के लिए WPL 2025 से बाहर हो गई हैं, जहां वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। वह मौजूदा घरेलू सत्र के बाक़ी बचे मैचों से भी बाहर हो जाएंगी और घर लौट आएंगी।
NZC की एक विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि डिवाइन के खेल भविष्य पर निर्णय "सही समय पर घोषित किया जाएगा", साथ ही कहा कि NZC, क्रिकेट वेलिंगटन और RCB ने उनके ब्रेक लेने के निर्णय का समर्थन किया है। RCB ने अभी तक उनके प्रतिस्थापन का नाम नहीं बताया है।
डिवाइन वेलिंगटन के लिए चल रहे सुपर स्मैश में खेल रही हैं, जहां उन्होंने पांच मैचों में 38 रन बनाए हैं और आठ विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछली बार शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में कैंटरबरी के ख़िलाफ़ खेला था, जहां उन्होंने 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
NZC की महिला उच्च प्रदर्शन विकास प्रमुख लिज़ ग्रीन ने कहा, "खिलाड़ियों की भलाई हमारे लिए सर्वोपरि है, यह हर चीज़ से ऊपर है। सोफ़ी को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन और हमारे अपने उच्च प्रदर्शन इकाई के कर्मचारियों से उत्कृष्ट समर्थन मिला है और हर कोई इस बात पर सहमत है कि यह उपलब्ध सर्वोत्तम विकल्प है।"
NZC के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सोफ़ी को अच्छा ब्रेक मिले, उसे अच्छा समर्थन और देखभाल मिले और वह पेशेवर क्रिकेट में वापसी से पहले पूरी तरह फ़िट और स्वस्थ हो।"
अक्टूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के साथ टी20 विश्व कप जीतने के बाद से डिवाइन भारत के ख़िलाफ़ वनडे मैचों का हिस्सा रही हैं, पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए WBBL में खेली हैं और दिसंबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ भी खेली हैं।
2024 में RCB के ख़िताब जीतने वाले अभियान का हिस्सा रहीं डिवाइन को 2025 की नीलामी से पहले बरक़रार रखा गया था। 2024 के सीज़न में उन्होंने दस मैचों में 136 रन बनाए और छह विकेट लिए। RCB 2025 सीज़न की शुरुआत 15 फ़रवरी को गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ वडोदरा के नए बने बीसीए स्टेडियम में करेगी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.