अब विदर्भ के लिए खेलेंगे ध्रुव शौरी
मध्य क्रम के बल्लेबाज़ ने ली दिल्ली से विदाई

दिल्ली के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ ध्रुव शौरी 2023-24 भारतीय घरेलू सीज़न में विदर्भ की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। 31 साल के इस अनुभवी मध्य क्रम के बल्लेबाज़ ने अपने 52 में से 42 प्रथम श्रेणी मैच दिल्ली के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 शतकों की मदद से 55 की औसत के साथ 3841 रन बनाए हैं।
उनके नाम दिल्ली की ओर से 36 की औसत से 1945 लिस्ट ए रन और 116.39 के स्ट्राइक रेट से 866 टी20 रन भी हैं। 2018 और 2019 आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें सिर्फ़ दो मैच खेलने को मिला। नवंबर 2021 में उन्होंने दिल्ली की ओर से अपना आख़िरी टी20 मैच खेला था और वह फ़िलहाल दिल्ली की टी20 योजनाओं का हिस्सा नहीं थे।
इस महीने की शुरुआत में शौरी ने नीतीश राणा के साथ दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) से कहीं और से खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था। गुरुवार सुबह शौरी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) की ओर से खेलने की घोषणा की। वीसीए ने भी ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से इस बात की पुष्टि की है।
2022-23 रणजी सीज़न में शौरी ने 95 की औसत से दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 859 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक शामिल थे। वह पिछले रणजी सीज़न में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में चौथे स्थान पर थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.