इंग्लैंड लायंस के कोचिंग स्टाफ़ में दिनेश कार्तिक शामिल
कार्तिक दौरे के पहले नौ दिनों तक इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाज़ों की मदद करेंगे

पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भारत में इंग्लैंड लायंस की तैयारियों के मद्देनज़र उनकी मदद करेंगे। कार्तिक को दौरे के पहले नौ दिनों के लिए दल के कोचिंग सेट अप का हिस्सा बनाया है है।
कार्तिक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 2007 और 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था। जबकि वह 2019 विश्व कप में भी इंग्लैंड गए थे। कार्तिक ने मीडिया में भी एक सफल करियर बनाया है। वह स्काई स्पोर्ट्स के लिए भी कॉमेंट्री करते रहे हैं।
बल्लेबाज़ी सलाहकार के तौर पर वह इंग्लैंड लायंस के दल के साथ भारतीय परिस्थितियों के अपने अनुभव साझा करेंगे। इंग्लैंड के पूर्व लेग स्पिनर ग्रेम स्वान भी इस दौरे पर दल के साथ बतौर मेंटोर जुड़ेंगे। जबकि इयान बेल भी 18 जनवरी को दल के साथ जुड़ जाएंगे। बेल फ़िलहाल BBL में मेलबर्न रेनेगेड्स को बतौर सहायक कोच अपनी सेवा दे रहे हैं। बेल और स्वान दोनों ही इंग्लैंड के उस दल का हिस्सा थे जिसने 2012-13 में भारत को हराया था।
इंग्लैंड लायंस इंडिया ए के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में तीन चार दिवसीय मैच खेलेगा। इसी दौरान भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला भी खेली जाएगी जोकि 25 जनवरी से शुरू हो रही है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.