Features

क्या अश्विन के नाम नंबर आठ पर सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक हैं?

क्या ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है ?

अश्विन ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चेन्नई में अपना छठा शतक लगाया था  BCCI

क्या ट्रैविस हेड का नाबाद 154 ऑस्ट्रेलिया के किसी बल्लेबाज़ के द्वारा इंग्लैंड में वनडे मैच में बनाया गया उच्चतम स्कोर था? यह प्रश्न ऑस्ट्रेलिया के माइकल कारपेंटर ने पूछा था।

Loading ...

उत्तर: ट्रेंटब्रिज में पिछले सप्ताह पहले वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में ट्रैविस हेड की शानदार पारी इंग्लैंड में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया उच्चतम वनडे स्कोर था। इससे पहले शेन वॉटसन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2013 में साउथेम्प्टन में 143 रनों के निजी स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था।

हालांकि इंग्लैंड की धरती पर किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ के द्वारा सबसे बड़ा निजी स्कोर का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। 2019 विश्व कप के दौरान वॉर्नर ने ट्रेंटब्रिज में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 166 रनों की पारी खेली थी।

आर अश्विन के नाम अब नंबर आठ या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए छह टेस्ट शतक हैं। क्या यह एक रिकॉर्ड है? भारत से किरण मेहता ने पूछा

आर अश्विन ने चेन्नई में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शानदार शतक लगाया था और फिर गेंदबाज़ी में भी कमाल किया था। हालांकि अश्विन के छह टेस्ट शतकों में से सिर्फ़ चार शतक ही नंबर आठ पर बल्लेबाज़ी करते हुए आए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो शतक नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करते हुए लगाए हैं।

अश्विन ने नंबर 8 पर चार शतक बनाए हैं, जो उन्हें न्यूज़ीलैंड के डेनियल विटोरी के बराबर और पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल से एक स्थान आगे रखता है। विटोरी ने नंबर आठ पर चार शतक लगाए हैं। साथ ही नंबर पांच पर भी उन्होंने एक शतक लगाया है। इस तरह से वह नंबर आठ या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे अधिक शतक लगाए हैं।

हालांकि अगर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ किसी भी वनडे मैच में सबसे बड़े नि‍जी स्कोर की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड वॉटसन के नाम है। 2011 में मेलबर्न में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 161 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले वनडे मैच में मार्नस लाबुशेन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए, अर्धशतकीय पारी खेली, तीन विकेट लिए और चार कैच पकड़े। क्या इससे पहले ऐसा किसी ने किया है। स्कॉटलैंड के केविन विल्स ने पूछा

पहले वनडे के दौरान ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत में मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। साथ ही गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण में भी कमाल का प्रदर्शन किया।

इससे पहले दो खिलाड़ियों ने वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए तीन विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग मैथ्यूज़ ने 1986 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ यह कारनामा किया था। वहीं जैक्स कैलिस ने 1999 में वेस्टेइंडीज़ के ख़िलाफ़ भी यह कारनामा किया था।

महिलाओं के वनडे में सिर्फ़ सूज़ी बेट्स ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2007 में यह कीर्तिमान स्थापित किया था।

हाल ही में एक CPL मैच के दौरान रोशोन प्रिमस ने एक ओवर में कुल 13 गेंद डाली। क्या T20 क्रिकेट में यह एक रिकॉर्ड है ? ग्रेनेडा से क्रिस डाउडेन ने पूछा

ESPNcricinfo डेटाबेस में केवल सभी T20 मैचों का लगभग 63% का गेंद-दर-गेंद विवरण उपलब्ध है, लेकिन हमने दो ऐसे मामले खोजे हैं जहां एक ओवर में 14 गेंद फेंकी गई। 2019 में भूटान के थिनले जमत्शो ने मालदीव के ख़िलाफ़ कीर्तिपुर (नेपाल) में एक ही ओवर में 14 गेंद डाले थे, जिसमें 8 वाइड शामिल थे। इसके अलावा 2024 में मंगोलिया के कप्तान लुवसांजुंडुई एर्डेनबुलगन ने जापान के ख़िलाफ़ सानो (जापान) में 14 गेंद की ओवर की थी। उनके इस ओवर में 6 वाइड और दो नो बॉल शामिल थे।