News

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं फ़ाफ़ डुप्लेसी

टी20 विश्व कप 2024 को देखते हुए उन्हें सिर्फ़ टी20 मैचों का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है

डुप्लेसी ने दिसंबर 2020 में अंतिम बार साउथ अफ़्रीका के लिए कोई टी20 मैच खेला था  Associated Press

साउथ अफ़्रीका के पूर्व कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है। टी20 विश्व कप 2024 को देखते हुए क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (सीएसए) उन्हें सिर्फ़ टी20 मैचों का कॉन्ट्रैक्ट दे सकता है। इस मामले में डुप्लेसी की साउथ अफ़्रीका के नए सफ़ेद गेंद कोच रॉब वॉल्टर के साथ बातचीत जारी है।

Loading ...

सीएसए इसी महीने के अंत तक कॉन्ट्रैक्ट सूची जारी कर सकता है और पूरी संभावना है कि वह इस बार कई खिलाड़ियों को सिंगल फ़ॉर्मैट कॉन्ट्रैक्ट दे। सीएसए के क्रिकेट निदेशक इनॉक एंकवे ने भी इस बात की पुष्टि की कि नए कोच रॉब, डुप्लेसी सहित कई फ्रीलांस खिलाड़ियों के साथ बात कर रहे हैं।

उन्होंने बताया, "दुनिया में क्रिकेटिंग परिदृश्य बहुत तेज़ी से बदल रहा है और अगले आने वाले 12 महीनों में हम कई ऐसे खिलाड़ियों को देख सकते हैं, जो सिर्फ़ एक ही फ़ॉर्मैट खेलें। ऐसे खिलाड़ियों को सिंगल फ़ॉर्मैट कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है।"

डुप्लेसी ने फ़रवरी 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वह सफ़ेद गेंद की क्रिकेट के लिए उपलब्ध थे। हालांकि फ़्रैंचाइजी क्रिकेट में शानदार फ़ॉर्म के बावजूद उन्हें 2021 और 2022 के टी20 विश्व कप दल में नहीं चुना गया। 2021 के अपने अंतिम टेस्ट के बाद वह फ़्रैंचाइजी क्रिकेट में 33.91 की औसत से 2747 रन बना चुके हैं।

Faf du PlessisSouth Africa

फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo के साउथ अफ़्रीका संवाददाता हैं