News

राहुल द्रविड़: नए खिलाड़ियों को मौक़ा नहीं देने पर विश्व कप से पहले हमें बहुत सारे सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे

द्रविड़ का कहना है कि नए खिलाड़ियों को मौक़ा देने के लिए अगर रोहित और विराट को टीम से बाहर होना पड़े, तो भी कोई दिक्कत नहीं है

हां या ना : सूर्या और उमरान का वनडे विश्व कप दल से पत्ता कट जाएगा

हां या ना : सूर्या और उमरान का वनडे विश्व कप दल से पत्ता कट जाएगा

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में भारत की हार से जुड़े अहम सवालों पर वसीम जाफ़र का फ़ैसला

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप को देखते हुए वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मैच न खिलाने की ग़लती वह नहीं करना चाहते हैं। इसी कारण से वह दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मिली हार से ज़्यादा परेशान नहीं हैं।

Loading ...

द्रविड़ का मानना है कि नए खिलाड़ियों को मौक़ा देने के लिए अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम से बाहर होना पड़े तो भी कोई दिक्कत नहीं है। भारत वनडे विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में करेगा और उससे पहले भारत को 10 से भी कम वनडे मैच खेलना है।

शनिवार को ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज़ से मिली हार के बाद द्रविड़ ने कहा, "मुझे लगता है कि हम हमेशा बड़ी तस्वीर पर ध्यान देंगे। ईमानदारी से कहूं तो एशिया कप और विश्व कप आ रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों को जो चोटें लगी हैं, उसके कारण हमें बड़ी तस्वीर पर ध्यान देना होगा। हम हर एक मैच, हर एक श्रृंखला के बारे में चिंता नहीं कर सकते। अगर हम ऐसा करते हैं, तो यह एक ग़लती होगी।"

दूसरे वनडे के लिए रोहित और कोहली को आराम देने का मतलब था कि संजू सैमसन और अक्षर पटेल टीम में आएंगे। साथ ही सैमसन दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए इशान किशन के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि अक्षर को काफ़ी हद तक रवींद्र जाडेजा के बैकअप के रूप में देखा जा रहा है।

हालांकि दूसरे वनडे में सैमसन ने सिर्फ़ नौ रन बनाए और अक्षर को चौथे स्थान पर प्रमोट तो किया गया था लेकिन वह सिर्फ़ एक रन ही बना पाए। ये दोनों खिलाड़ी दूसरे वनडे में उस भारतीय मिडिल ऑर्डर का हिस्सा थे, जो एक समय पर बिना कोई विकेट गंवाए 90 के स्कोर पर खेल रहा था और फिर 181 पर ऑलआउट हो गया। हालांकि द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों को बैक करते हुए कहा कि यह विकेट थोड़ा कठिन था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस विकेट पर 230 का स्कोर एक सम्मानजनक स्कोर होता।

द्रविड़ ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह हमारे लिए अपने कुछ खिलाड़ियों को आज़माने का आख़िरी मौक़ा था। हमारे कुछ खिलाड़ी हैं, जो घायल हैं और एनसीए में हैं। एशिया कप के लिए एक महीना बचा है, कई मायनों में हमारे पास समय की कमी है। हमें उम्मीद है कि उनमें से कुछ खिलाड़ी एशिया कप और विश्व कप के लिए फिट हो जाएंगे। लेकिन हम उन चांस नहीं ले सकते। हमें अन्य खिलाड़ियों को आज़माना होगा।"

"ऐसे मैचों में हमें अपने कुछ खिलाड़ियों के बारे में फ़ैसला लेने का मौक़ा मिलेगा। ईमानदारी से कहूं तो विराट और रोहित के खेलने से हमें बहुत अधिक जवाब नहीं मिलेंगे, लेकिन एनसीए में हमारे चोटिल खिलाड़ियों और उनके आसपास की अनिश्चितता को देखते हुए, हम कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौक़ा देना चाहते थे ताकि ज़रूरत पड़ने पर वे खेल सकें।"

Rohit SharmaVirat KohliRahul DravidIndiaWest IndiesWest Indies vs IndiaIndia tour of West Indies and United States of America