News

दलीप ट्रॉफ़ी : श्रेयस और सरफ़राज़ वेस्ट ज़ोन में शामिल; शार्दुल ठाकुर होंगे कप्तान

वेस्ट ज़ोन में यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज ख़ान और ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल है

शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल सात मुंबई खिलाड़ियों में से एक हैं  PA Photos/Getty Images

भारत और मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शुक्रवार को दलीप ट्रॉफ़ी 2025 के लिएवेस्ट ज़ोन का कप्तान नियुक्त किया गया है, प्रतियोगिता की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है।

Loading ...

15 सदस्यीय दल में भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ सरफ़राज़ ख़ान के साथ-साथ श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है। वेस्ट ज़ोन के दल में कुल सात खिलाड़ी मुंबई के है।

ऋतुराज गायकवाड़ भी इस दल का हिस्सा हैं जबकि सौराष्ट्र के हार्विक देसाई और महाराष्ट्र के सौरभ नवाले को विकेटकीपर के तौर पर जगह दी गई है।

छह टीमों वाला ये टूर्नामेंट अब अपने पारंपरिक क्षेत्रीय प्रारूप में वापस आ रहा है। यह 2025-26 के घरेलू सत्र का पहला टूर्नामेंट होगा, जिसमें संबंधित क्षेत्रों के राज्य चयनकर्ता टीमों की घोषणा करेंगे। पिछले साल ये प्रतियोगिता चार टीमों - भारत A, B, C और D - के बीच खेली गई थी।

पिछली बार जब 2023-24 में ज़ोनल प्रारूप में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था, तब साउथ ज़ोन विजेता रहा था, क्योंकि उन्होंने और वेस्ट ने बेंगलुरु में सेमीफ़ाइनल में सीधे प्रवेश हासिल किया था।

वेस्ट ज़ोन के दल में चेतेश्वर पुजारा या अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिली है। चयन समिति की अध्यक्षता मुंबई के संजय पाटिल, बड़ौदा के प्रयाण दवे, महाराष्ट्र के अक्षय दारेकर, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के संदीप मनियार और गुजरात क्रिकेट संघ के कीरत दमानी ने की थी। मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव अभय हडप बैठक के संयोजक थे।

इसी हफ़्ते की शुरुआत में, साउथ ज़ोन ने भी अपने दल का ऐलान किया था जिसकी कप्तानी तिलक वर्मा के कंधों पर होगी।

वेस्ट ज़ोन का दल

शार्दुल ठाकुर (कप्तान, मुंबई), यशस्वी जयसवाल (मुंबई), आर्या देसाई (गुजरात), हार्विक देसाई (विकेटकीपर, सौराष्ट्र), श्रेयस अय्यर (मुंबई), सरफ़राज़ खान (मुंबई), ऋतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), जयमीत पटेल (गुजरात), मनन हिंगराजिया (गुजरात), सौरभ नवाले (विकेटकीपर, गुजरात), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुश कोटियन (मुंबई), धर्मेंद्र सिंह जाडेजा (सौराष्ट्र), तुषार देशपांडे (मुंबई), अरज़ान नागवासवाला (गुजरात)

Shardul ThakurYashasvi JaiswalSarfaraz KhanShreyas IyerRuturaj GaikwadWest ZoneDuleep Trophy