News

दलीप ट्रॉफ़ी: तिलक, रिंकू, मुकेश सहित कई युवा खिलाड़ियों के पास चमकने का मौक़ा

यह इंटर-ज़ोनल टूर्नामेंट बेंगलुरु के दो स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा

पिछला दलीप ट्रॉफ़ी वेस्ट ज़ोन ने जीता था  TNCA

भारतीय घरेलू सीज़न की शुरुआत दलीप ट्रॉफ़ी के साथ हो रही है। 28 जून से 16 जुलाई तक यह टूर्नामेंट बेंगलुरु के अलग-अलग स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल छह ज़ोन (नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ-ईस्ट) की टीमें भाग लेंगी।

Loading ...

पिछले साल साउथ ज़ोन और वेस्ट ज़ोन की टीम फ़ाइनल में पहुंची थी। ऐसे में सेंट्रल ज़ोन बनाम ईस्ट ज़ोन और नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन बनाम नॉर्थ ज़ोन की विजेता टीमें वेस्ट ज़ोन और साउथ ज़ोन के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मैच खेलेंगी। फ़ाइनल 12 जुलाई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

एक समय पर इस टूर्नामेंट को काफ़ी महत्व दिया जाता था। राष्ट्रीय टीम में किसी खिलाड़ी के चयन के मामले में यह टूर्नामेंट एक अहम भूमिका अदा करता था। हालांकि हाल के दिनों में यह टूर्नामेंट अपनी प्रासंगिकता के लिए संघर्ष कर रहा है।

लाल गेंद की क्रिकेट में तिलक के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा

हनुमा विहारी को साउथ ज़ोन का कप्तान घोषित किया गया है, साथ ही पिछले सीज़न रणजी ट्रॉफ़ी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा साउथ ज़ोन की टीम में हालिया बीते आईपीएल के कई शानदार खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिसमें तिलक वर्मा और बी साई सुदर्शन जैसे नाम हैं। इसके अलावा उनकी टीम में वॉशिंगटन सुंदर की भी इंजरी के बाद वापसी हुई है। वर्तमान में टीएनपीएल में खेल रहे वॉशिंगटन के पास लंबे प्रारूप में ख़ुद को साबित करने का अवसर होगा।

केएस भरत टीम के फ़्रंटलाइन विकेटकीपर होंगे। हालांकि अगर उन्हें कैरेबियाई दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में चुना जाता है तो संभावना है कि वह टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आंध्र प्रदेश के रिकी भुई टीम में दूसरे विकेटकीपर हैं।

साउथ ज़ोन: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उप-कप्तान), बी साई सुदर्शन, रिकी भुई (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर समर्थ, वॉशिंगटन सुंदर, सचिन बेबी, प्रदोष रंजन पॉल, साई किशोर, वी कवेरप्पा, वी वैशाख, केवी शशिकांत, दर्शन मिसाल, तिलक वर्मा

रिंकू सिंह पिछले साल रणजी सीज़न में उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे  KKR Knight Club

रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल को मिला आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करने का पुरस्कार

सेंट्रल ज़ोन की टीम में उत्तर प्रदेश के काफ़ी खिलाड़ियों को मौक़ा मिला है। इसी साल भारत के लिए टी20 में डेब्यू करने वाले शिवम मावी को कप्तान बनाया गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार, रिंकू सिंह/a> और ध्रुव जुरेल भी टीम का हिस्सा हैं। पिछले कुछ साल से ध्रुव और रिंकू उत्तर प्रदेश की टीम के लिए सभी फ़ॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों में से रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी पिछले रणजी ट्रॉफ़ी में उत्तर प्रदेश के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे।

सेंट्रल ज़ोन के लिए उपेंद्र यादव को विकेटकीपर के रूप में चयनित किया गया है। उपेंद्र को हाल के दिनों में इंडिया ए की टीम में काफ़ी मौक़ा दिया गया था। उनके अलावा दूसरे विकेटकीपर के रूप में विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर को टीम में शामिल किया गया है। अक्षय को देश के सबसे अच्छे विकेटकीपर के रूप में गिना जाता है।

सेंट्रल ज़ोन की टीम: शिवम मावी (कप्तान), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर (wk), उपेंद्र यादव (wk और उपकप्तान), ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सथर, सारांश जैन, आवेश ख़ान, यश ठाकुर

वेस्ट ज़ोन की टीम से पृथ्वी शॉ खेलते हुए दिखेंगे  PTI

वेस्ट ज़ोन की टीम में चार बेहतरीन ओपनर

पृथ्वी शॉ को वेस्ट ज़ोन की टीम में शामिल किया गया है। साथ ही इस टीम की कप्तानी गुजरात के प्रियंक पांचाल को सौंपी गई है। इसके अलावा वेस्ट ज़ोन की टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल भी हैं। हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि ऋतुराज और यशस्वी में से कम से कम एक खिलाड़ी को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ में चयनित किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो वह दलीप ट्रॉफ़ी खेलने से चूक जाएंगे।

यही कारण है कि ज़ोनल पैनल को टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जाडेजा, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव को चयनित नहीं करने की सूचना दी गई थी।

वेस्ट ज़ोन की टीम: प्रियंक पांचाल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, हार्विक देसाई (wk), पृथ्वी शॉ, हेत पटेल (wk), सरफ़राज़ ख़ान, अर्पित वसावड़ा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गजा, अर्जन नागवासवाला

मुकेश और आकाशदीप को ईस्ट ज़ोन की टीम में शामिल किया गया है  Cricket Association of Bengal

बंगाल के गेंदबाज़ संभालेंगे ईंस्ट ज़ोन की गेंदबाज़ी की कमान

बंगाल की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी मुकेश कुमार, आकाशदीप और इशान पोरेल को ईस्ट ज़ोन की गेंदबाज़ी क्रम में शामिल किया गया है। इस पेस अटैक को भारतीय डोमेस्टिक सर्किट में सबसे बेहतरीन पेस अटैक में से एक माना जाता है। इस टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे। इसके अलावा टीम में 38 वर्षीय अनुस्तुप मजूमदार, को शामिल किया गया है, जो टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा उम्र की खिलाड़ियों में से एक हैं। अनुस्तुप ने पिछले रणजी सीज़न में 61.92 की औसत से कुल 867 रन बनाए थे।

पूर्वी क्षेत्र की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, ए मजूमदार, बिपिन सौरभ, ए पोरेल (विकेटकीपर), के कुशाग्र (विकेटकीपर), शाहबाज़ नदीम (उपकप्तान), शाहबाज़ अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकूल रॉय, एम मुरा सिंह, इशान पोरेल

अपने आईपीएल के फ़ॉर्म को जारी रखना चाहेंगे प्रभसिमरन  Ishan Mahal / Punjab Cricket Association

जम्मू कश्मीर के आबिद मुश्ताक़ को मिला मौक़ा

जम्मू कश्मीर के 26 वर्षीय आबिद मुश्ताक़ को चयनकर्ताओं ने नॉर्थ ज़ोन की टीम में शामिल किया है। वह बाएं हाथ के स्पिनर हैं और चयनकर्ता उनके ऑलराउंड क्षमता से काफ़ी प्रभावित थे। आबिद ने पिछले रणजी सीज़न में जम्मू कश्मीर के लिए सर्वाधिक32 विकेट हासिल किए थे। टीम की कमान पंजाब के मंदीप सिंह को सौंपी गई है। साथ ही विकेटकीपर के रूप में प्रभसिमरन सिंह को चुना गया है। हालिया बीते आईपीएल में प्रभसिमरण काफ़ी बढ़िया फ़ॉर्म में थे।

नॉर्थ ज़ोन: मंदीप सिंह (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शौरी, मनन वोहरा, प्रभसिमरन सिंह, अंकित कुमार, अंकित कलसी, हिमांशु राणा, आबिद मुश्ताक़, जयंत यादव, पुलकित नारंग, निशांत संधू, सिद्धार्थ कौल, वैभव अरोड़ा, बलतेज सिंह

नॉर्थ ईस्ट ज़ोन के चयनकर्ताओं ने प्रोफ़ेशनल खिलाड़ियों को नहीं दिया मौक़ा

चयनकर्ताओं ने इस बार टीम में उन प्रोफ़ेशनल खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है, जो बाहर के राज्यों से आकर नॉर्थ ईस्ट की टीमों में खेलते हैं। नागालैंड के रोंगसेन जॉनाथन को कप्तान बनाया गया है और साथ ही निलेश लामिचाने को उप कप्तान बनाया गया है।

नॉर्थ ईस्ट की टीम: रोंगसेन जॉनाथन (कप्तान), निलेश लामिचाने (उप-कप्तान), किशन लिंगदोह, लैंग्लोन्याम्बा, एआर अहलावत, जोसेफ़ लालथनखुमा, प्रफुल्ल मणि (विकेटकीपर), दीप्पु संगमा, जोतिन फ़िरोज़म, इमलीवती लेम्तुर, पलज़ोर तमांग, किशन सिंहा, आकाश कुमार चौधरी, राजकुमार रेक्स सिंह, नागाहो चिशी।

Hanuma VihariMayank AgarwalTilak VarmaSai SudharsanWashington SundarShivam MaviSaurabh KumarRinku SinghDhruv JurelPrithvi ShawPriyank PanchalRuturaj GaikwadYashasvi JaiswalMukesh KumarAkash DeepIshan PorelAnustup MajumdarAbid Mushtaq