News

चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए इबादत हुसैन

उनकी जगह युवा तेज़ गेंदबाज़ तंज़िम हसन लेंगे

एशिया कप में हम इबादत का सैल्यूट नहीं देख पाएंगे  AFP/Getty Images

घुटने की चोट के कारण बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के दौरान लगी थी। एशिया कप दल में उनकी जगह 20 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ तंज़िम हसन लेंगे। अब देखना होगा कि इबादत विश्व कप तक फ़िट हो पाते हैं या नहीं?

Loading ...

इबादत के नाम 12 वनडे मैचों में 23 की शानदार औसत से 22 विकेट दर्ज हैं। बीसीबी के मुख्य फ़िजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने बताया कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हम इबादत के फ़िटनेस को प्राथमिकता देंगे। इसके लिए अगर ज़रूरत हो, तो विदेश से भी सहायता ली जाएगी।

वहीं इबादत की जगह चुने गए तंज़िम के नाम 37 लिस्ट ए मैचों में 57 विकेट दर्ज है। हाल ही में श्रीलंका में हुए इमर्जिंग एशिया कप में उन्होंने तीन मैचों में नौ विकेट झटके थे, जबकि ढाका प्रीमियर लीग के पिछले सीज़न में उनके नाम 17 विकेट थे।

Ebadot HossainTanzim Hasan SakibBangladeshAsia Cup