News

भारत के एजबेस्‍टन में चमकने के बीच टीम संतुलन होगा निगाहों में

पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज़ में बराबरी करने के बीच मेहमान के सामने इतिहास को हराने की भी चुनौती

Gill: A second spinner won't be a bad option if pitch is similar to last Test

Gill: A second spinner won't be a bad option if pitch is similar to last Test

Shubman Gill hints at playing two spinners for the Edgbaston Test

हेडिंग्‍ली में पहला टेस्‍ट हारने के बाद और अंतिम 11 के संयोजन पर फै़सला करने के बीच भारतीय टीम बुधवार से एजबेस्‍टन के मैदान में सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर लाने की कोशिश में उतरेगी, लेकिन यह एक ऐसा मैदान है जहां पर भारतीय टीम को अब तक एक ही जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में जहां जोफ़्रा आर्चर इस टेस्‍ट में भी नहीं खेलते दिखेंगे तो वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के खेलने पर भी कई सवाल हैं।

Loading ...

टीम न्‍यूज़

जोफ़्रा आर्चर की लंबे समय बाद टेस्‍ट वापसी कम से कम एक टेस्‍ट मैच तक रुक गई है, क्‍यों‍कि इंग्‍लैंड ने पिछले मैच की अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंग्‍लैंड : ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्‍टोक्‍स (c), जेमी स्मिथ (wk), क्रिस वोक्‍स, ब्रायडन कार्स, जॉश टंग, शोएब बशीर।

शुभमन गिल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के चयन पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई। बुमराह "निश्चित रूप से उपलब्ध" हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे खेलेंगे या नहीं और भारत एजबेस्टन की परिस्थितियों पर "अंतिम नज़र" डालने के बाद अपने संयोजन पर अंतिम निर्णय लेगा। गिल को लगता है कि भारत को हेडिंग्ली में दूसरी पारी में दूसरे स्पिनर की कमी ख़ल रही थी। उन्होंने संकेत दिया कि वे यहां एक और स्पिनर को चुन सकते हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि विकेट लेने वाले कलाई के स्पिनर कुलदीप होंगे या ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी करने वाले ऑलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर।

भारत (संभावित) : यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, बीसाई सुदर्शन, शुभमन गिल (c), ऋषभ पंत (wk), करूण नायर, रवींद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह/आकाश दीप, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा

पिच और परिस्थिति

सीरीज़ की शुरुआत हेडिंग्ली में हुई, जहां दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने लगातार सातवां टेस्ट मैच जीता। अब यह एक बार फ‍िर पहले गेंदबाज़ी करने जीतने वाला मैदान है। पिछले चार टेस्‍ट में यहां पर अंतिम पारी में बल्‍लेबाज़ी करने वाली टीम ही जीती है, इसमें 2022 में भारत पर इंग्लैंड की जीत भी शामिल है, जब उन्होंने अपना अब तक का सबसे बड़ा सफल पीछा किया था।

ब्रिटेन में पड़ रही गर्मी के कारण पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए स्थिति थोड़ी संतुलित हो सकती है, जैसा कि यह तर्क दिया जा सकता है कि हेडिंग्ली में भी ऐसा हुआ था, जहां भारत कई बार शीर्ष पर था लेकिन पिच के शुष्क होने के कारण भारत ने सुझाव दिया कि वे संभवतः दो स्पिनरों के साथ खेलेंगे।

इन सबके बावजूद, हाल के वर्षों में स्पिनरों के लिए यह एक पसंदीदा मैदान नहीं रहा है। इस दशक में टेस्ट क्रिकेट की मेज़बानी करने वाले सात इंग्लिश मैदानों में से एजबेस्टन स्पिनरों और तेज़ गेंदबाज़ों के लिए तीसरा सबसे ख़राब मैदान रहा है, लेकिन जहां तेज़ गेंदबाज़ों ने यहां 30.00 की औसत से विकेट लिए हैं, वहीं स्पिनरों ने 44.45 की औसत से विकेट लिए हैं।

क्‍या यहां पर पूरे पांच दिन का टेस्‍ट हो सकता है? हो भी सकता है, नहीं भी। बर्मिंघम में चौथे और पांचवें दिन बारिश की संभावना है।

IndiaEnglandEngland vs IndiaIndia tour of England