News

पंत उंगली में चोट की वजह से मैदान से बाहर, जुरेल कर रहे कीपिंग

मैदान पर काफ़ी देर चला उपचार लेकिन फिर भी दर्द की वजह से जाना पड़ा बाहर

ऋषभ पंत का मैदान पर उपचार भी चल रहा था  Getty Images

भारत को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सत्र में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी के लिए बुलाना पड़ा। दरअसल, ऋषभ पंत को दूसरे सत्र में लेग स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को कलेक्ट करते हुए बाएं हाथ की उंगली में चोट आ गई थी। जिसके बाद उनके उपचार के लिए खेल को काफ़ी देर रोकना भी पड़ा, लेकिन इसके बावजूद पंत दर्द में नज़र आए। उन्होंने इंग्लैंड की पारी का वह 34वां ओवर तो पूरा किया लेकिन उसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

Loading ...

2017 में संशोधित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नियम के मुताबिक़ मैच के दौरान विकेटकीपर को चोट लगने पर दल में मौजूद विशेषज्ञ विकेटकीपर से उन्हें सब्सटिट्यूट किया जा सकता है, लेकिन वह सिर्फ़ कीपिंग कर सकता है। बल्लेबाज़ी करने की अनुमति उस सब्सटिट्यूट विकेटकीपर की नहीं होती है, यानी जुरेल इस टेस्ट में बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते। अगर पंत बल्लेबाज़ी कर पाने में सक्षम रहते हैं तो वही करेंगे नहीं तो फिर भारत को एक कम बल्लेबाज़ के साथ उतरना पड़ेगा। हालांकि पंत की चोट को लेकर अभी तस्वीर साफ़ नहीं है और उनकी इस मैच में आगे की उपलब्धता पर आधिकारिक जानकारी मिलने का इंतज़ार है। दूसरे और चौथे टेस्ट के बीच में लंबा ब्रेक है।

डेब्यू करने के बाद से पंत भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने इस सीरीज़ के पहले टेस्ट में भी दो शतक लगाए थे और एंडी फ़्लावर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ़ दूसरे विकेटकीपर बन गए।

जुरेल ने भारत के लिए पंत की अनुपस्तिथि में ही टेस्ट डेब्यू किया था, उन्होंने अपनी पहली सीरीज़ में 63.33 की औसत से रन बनाए थे। लेकिन जैसे ही पंत की वापसी हुई, उन्हें अपना स्थान खोना पड़ा। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें एक टेस्ट में बतौर बल्लेबाज़ खिलाया गया था लेकिन उस टेस्ट की दोनों पारियों का उनका योग 12 रन था।

लॉर्ड्स टेस्ट शुरू होने से पहले ये सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर थी, इंग्लैंड ने जहां लीड्स में जीत दर्ज की थी तो बर्मिंघम में भारत के सिर जीत का सेहरा बंधा था। इंग्लैंड ने बैज़बॉल एरा में सिर्फ़ दूसरी बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की है। पंत जब चोटिल हुए थे तो इंग्लैंड का स्कोर 93/2 रन था। इंग्लैंड के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ही करना नहीं बल्कि बैज़बॉल एरा में ऐसी धीमी बल्लेबाज़ी ने भी सभी को हैरान कर दिया।

Dhruv JurelRishabh PantIndiaEnglandEngland vs IndiaIndia tour of EnglandICC World Test Championship