बुमराह और आर्चर की वापसी, लेकिन कैसा बर्ताव करेगी पिच?
जानिए, किसकी जगह ले सकते हैं बुमराह, लॉर्ड्स में कैसी रहेगी परिस्थिति

एजबेस्टन में जसप्रीत बुमराह के बिना सीरीज़ में 1-1 की बराबरी करने के बाद अब भारत की अगली परीक्षा लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान होगा। एक ओर जहां जोफ़्रा आर्चर साढ़े चार साल बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते दिखेंगे तो वहीं जसप्रीत बुमराह भी इस टेस्ट में खेलते दिखेंगे। लॉर्ड्स में पिच ही नहीं ओवरकास्ट परिस्थितियां भी अहम रोल निभाती है, तो चलिए जानते हैं कि इस मैच में क्या उम्मीदें रहने वाली हैं।
टीम न्यूज़
इंग्लैंड ने इस मैच से पहले भी अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, जहां पर जोफ़्रा आर्चर की साढे़ चार साल बाद टेस्ट में वापसी हुई है। 2019 में इसी मैदान पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। एजबेस्टन में खेली इंग्लैंड टीम में एकमात्र यही बदलाव है। उनको जॉश टंग की जगह लिया गया है, जिन्होंने 33.63 की औसत से सीरीज़ में सबसे अधिक विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड XI : 1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ऑली पोप, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 बेन स्टोक्स (c), 7 जेमी स्मिथ (wk), 8 क्रिस वोक्स, 9 ब्रायडन कार्स, 10 जोफ़्रा आर्चर, 11 शोएब बशीर
बुमराह की अनुपस्थिति का एजबेस्टन में कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा, लेकिन अब उनकी इस टेस्ट में वापसी से एक टीम इंडिया को एक बूस्ट मिल सकता है, जहां उनके पास 2-1 की बढ़त बनाने का मौक़ा होगा। उनके प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में जगह बनाने की अपेक्षा है, जो पहले दो मैचों में महंगे साबित हुए थे। वहीं एजबेस्टन में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने आपस में 16 विकेट बांटे थे। यही वजह है कि भारत कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने के प्रलोभन से बचना चाहेगा। वाॅशिंगटन सुंदर एक सुरक्षित विकल्प थे और उन्होंने पहली पारी में आठवें नंबर पर 42 रन बनाकर अपने चयन को सही साबित किया।
भारत (संभावित): 1 यशस्वी जायसवाल, 2 केएल राहुल, 3 करूण नायर, 4 शुभमन गिल (c), 5 ऋषभ पंत (wk), 6 नीतीश कुमार रेड्डी, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 जसप्रीत बुमराह, 10 आकाश दीप, 11 मोहम्मद सिराज।
पिच और परिस्थिति
जैसा कि कहावत है, लॉर्ड्स एक "नीचे नहीं, ऊपर देखो" मैदान है, जहां पिच की तुलना में ओवरकास्ट स्थितियां पिच के व्यवहार में बड़ी भूमिका निभाती हैं। यह धारणा पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में सच साबित हुई, जब आखिरी दिन थोड़ी देर के लिए सूरज निकला और एक समय दोनों टीम जिस पिच पर संघर्ष कर रही थी वह, साउथ अफ़्रीका के लिए 282 रनों की आसान जीत दर्ज करने में सहायक बन गई। इंग्लैंड को स्टोक्स-मक्कलम के दौर में चेज़ करना पसंद है लेकिन स्टोक्स का कहना है कि उनकी टीम इस धारणा से बंधी नहीं है। पिच पर जीवित घास है जो पहली सुबह कुछ मदद प्रदान करने की उम्मीद रखती है।
बयान
"यह इंग्लैंड के प्रशंसकों के साथ जोफ़्रा के लिए भी अच्छा है। उसके लिए बहुत लंबा समय हो गया है। उसे खु़द पर गर्व होगा कि दो बड़ी चोटों के बावजूद भी उसने अपने आप को संभाला।"
बेन स्टोक्स ने जोफ़्रा आर्चर की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी पर उनका स्वागत किया है
"उसके बारे में सभी कुछ बढ़िया और सही है, जिस तरह तरह से उसका दिमाग़ काम करता है, यह बल्लेबाज़ से अधिक एक विकेटकीपर के लिए अधिक मुश्किल है।"
ऋषभ पंत लॉर्ड्स में बुमराह की तैयारियों को लेकर खु़श हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.