WWE के मनी इन द बैंक से कितना मेल खाती है बुमराह की गेंदबाज़ी
"बुमराह एक अदृश्य ब्रीफ़केस लिए हुए ऐसे आदमी की तरह घूमते हैं जो कभी भी, कहीं भी विकेट की गारंटी देता है"
'Don't want to be fined for making statements about ball change'
Jasprit Bumrah also talks about mentoring the youngsters in the squadजसप्रीत बुमराह का पसंदीदा मुहावरा है "मनी इन द बैंक"। मैं आश्वस्त नहीं हूं कि वह पेशेवर कुश्ती देखते हैं या नहीं, लेकिन WWE में, मनी इन द बैंक एक ब्रीफ़केस होता है जिसमें एक अनुबंध होता है जो धारक को कभी भी, कहीं भी टाइटल शॉट का अधिकार देता है।
बुमराह एक अदृश्य ब्रीफ़केस लिए हुए ऐसे आदमी की तरह घूमते हैं जो कभी भी, कहीं भी विकेट की गारंटी देता है। या फिर उनका अंदाज़ एक ऐसे आदमी जैसा है जो जानता है कि वह एक प्रतिभाशाली तेज़ गेंदबाज़ है।
बुमराह क्रिकेट में प्रयास और परिणाम के बीच कभी-कभार होने वाले अंतर का सम्मान करते हैं और समय का इंतज़ार करते हैं। वह कभी भी किसी की तलाश में नहीं जाते क्योंकि उनका मानना है कि वह किसी ख़ास स्पेल में या किसी खास दिन ज़्यादा विकेट लेने के हक़दार हैं। वह दबाव कम करने और आगे आने वाले गेंदबाज़ों के लिए दबाव बनाने का जोखिम नहीं उठाते।
बुमराह की दुनिया में, मनी इन द बैंक का मतलब है वो दिन जब वो अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं और उन्हें कोई नतीजा नहीं मिलता। उनका मानना है कि नतीजे देर-सबेर सामने आएंगे। WWE में मनी इन द बैंक के उलट, जिसे कभी भी भुनाया जा सकता है, क्रिकेट में मनी इन द बैंक कई ऐसे कारकों पर निर्भर करता है जो गेंदबाज़ के नियंत्रण में नहीं होते: क़िस्मत, बल्लेबाज़ का इंटेंट और हालात इसके कुछ उदाहरण हैं।
हालांकि बुमराह का शरीर उनके धैर्य की परीक्षा लेने लगा है। साल की शुरुआत में उनकी पीठ में खिंचाव के बाद एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी हुई है। वह इस सीरीज़ के पांच टेस्ट मैचों में से केवल तीन ही खेल पा रहे हैं। "क्या वह खेलेंगे, क्या नहीं" पर बहुत ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है। यह वह ध्यान नहीं है जो वह चाहते हैं।
बुमराह इन सब से खुश नहीं हैं। उनका व्यवहार थोड़ा चिड़चिड़ा रहा है, बस थोड़ा सा। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह लॉर्ड्स में खेलना चाहते थे, और इसलिए एजबेस्टन में नहीं खेले, जबकि भारत सीरीज़ में 0-1 से पीछे था और उस टेस्ट से पहले एक हफ़्ते से ज़्यादा का ब्रेक था। वह कौन से मैच खेलते हैं और कौन से मैच छोड़ते हैं, यह सिर्फ़ उनका फ़ैसला नहीं है, बल्कि उनके साथ बातचीत करने वाली टीम का फ़ैसला है।
एजबेस्टन में बुमराह के बिना भारत की जीत के साथ ही दो दिलचस्प लेकिन सतही आंकड़े भी सामने आए: उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज का गेंदबाज़ी औसत 33 से गिरकर 26 हो गया, जबकि भारत का जीत प्रतिशत 40 से बढ़कर 70 हो गया।
इसी संदर्भ में, लॉर्ड्स में मनी इन द बैंक का पहला दिन थोड़ा दिलचस्प हो जाता है। बुमराह ने बेन डकेट को फेंकी अपनी पहली ही गेंद पर किनारा लेकर शुरुआत की, लेकिन गेंद आगे नहीं बढ़ पाई। उन्होंने गेंद को बहुत ही आकर्षक तरीके से देर से स्विंग कराया, उसे पिच से थोड़ा ऊपर उठाया, और कुछ बल्लेबाज़ों को बेहद अनियंत्रित कर दिया। उन्होंने हर तीन गेंदों पर एक बार फ़ॉल्स शॉट लगवाया, कुछ मौक़ों पर गेंद को थोड़ा स्प्रे किया, और 18 ओवरों में सिर्फ़ एक विकेट लिया। आपको आश्चर्य होगा कि क्या उन्होंने इस दिन को भी उसी धैर्य के साथ लिया और इसे और ज़्यादा मनी इन द बैंक माना।
बुमराह और रूट से ज़्यादा गेंद को लेकर गिल के ग़ुस्से ने बटोरी सुर्ख़ियां
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने क्या खोया, क्या पाया - जानिए सैयद हुसैन के साथआगे क्या होने वाला था, इसकी एक झलक पहले दिन देर से देखने को मिली जब बुमराह ने तेज़ गेंदबाज़ी के सबसे ज़बरदस्त हथकंडे अपनाए: एक तरफ स्विंग, दूसरी तरफ सीम, और ऑफ़ स्टंप के ऊपर से हिट। यह बहस का विषय है कि क्या बल्लेबाज़ों के लिए इस तरह की हरकत पर प्रतिक्रिया देना शारीरिक रूप से संभव है। ज़्यादातर वे यही उम्मीद करते हैं कि गेंद स्टंप्स से छूट जाए। हैरी ब्रूक के आउट होने की ख़ासियत यह थी कि बुमराह ने दोनों छोर आज़माए, लेकिन क़िस्मत ने साथ नहीं दिया। फिर वह लोअर बाउंसर लेकर वापस आए, और ठीक उसी लेंथ पर गेंद डाली जो ऑफ़ स्टंप के ऊपर से हिट करने के लिए ज़रूरी थी, जो पहले सत्र के बाद एक मीटर कम हो गई थी। गेंदें कितनी मुलायम हो रही हैं, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है।
दूसरे दिन सुबह, बुमराह ने उछालभरी नर्सरी एंड से दूसरी नई गेंद से यही कमाल दो बार दोहराया। उन्होंने फिर से लेंथ में बदलाव किया। बेन स्टोक्स के लिए उन्होंने राउंड द विकेट से गेंद को थोड़ा और पास से छोड़ा। जो रूट के लिए, उन्होंने गेंद को काफ़ी दूर घुमाया, ऊपर की ओर उछाला, फिर उस कोण पर सीम मूवमेंट पाया; गेंद बस चूक जाती, लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर गेंद मिडिल स्टंप उखाड़ गई।
तीन शानदार झटकों से उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को मुश्किल में डाल दिया। फिर गेंद बदलने का मौक़ा आया, जिससे रिप्लेसमेंट बॉल के साथ एक शांत दौर चला। लंच के बाद वे वापस आए, जोफ़्रा आर्चर की तरफ़ गेंद छोड़ते हुए क़रीब गए, स्विंग से दूर गए और फिर सीम से अंदर की ओर आए, और गेंद स्टंप्स के तीन-चौथाई हिस्से पर ऊपर की ओर जा लगी।
बुमराह जितने भी धैर्यवान हैं, 47 टेस्ट मैचों में उनका 15वीं बार पंजा, "मैं इसका फ़ायदा उठा रहा हूं" की भावना से प्रेरित था, बजाय इसके कि वे परिस्थितियों के बदलने पर निर्भर रहें, वे अच्छी लेंथ और लाइन पर गेंदबाज़ी करते रहते हैं। उन्होंने अपनी 54% गेंदें अच्छी लेंथ पर ही फेंकी, लेकिन 30% बार 6-7 मीटर के बैंड में गए, जो उनके लिए थोड़ा ज़्यादा है। शायद वे थोड़े अधीर थे। शायद वे ज़्यादा बार स्टंप्स पर गेंद डालना चाहते थे: पहले दिन 18 ओवरों में आठ बार और दूसरे दिन नौ ओवरों में सात बार।
ध्यान बुमराह पर ही रहेगा। लॉर्ड्स में नतीजा चाहे जो भी हो, जैसे-जैसे मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट नज़दीक आएगा, लोग पूछना शुरू कर देंगे कि वह बाक़ी बचे मैचों में से कौन सा खेलेंगे। और अगर ओल्ड ट्रैफ़र्ड के बाद सीरीज़ का स्कोर 2-2 हो जाता है, और वह पहले ही तीन टेस्ट खेल चुके होंगे, तो सवाल उठेंगे कि क्या उन्हें ख़ुद को आगे बढ़ाकर आख़िरी मैच खेलना चाहिए। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। अच्छी बात यह है कि बुमराह के पास अभी भी बैंक में काफ़ी पैसा है, और वह WWE वाला नहीं है, जिसे आप ख़िताब जीतने के लिए भुनाते समय गंवा देते हैं।
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo के वरिष्ठ लेखक हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.