पंत लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भी रहेंगे बाहर, जुरेल कर रहे कीपिंग
BCCI की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि मेडिकल टीम उनकी चोट पर नज़र रखे हुए है

भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत जिन्हें लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में चोट लगी थी और उसके बाद मैदान से बाहर चले गए थे, दूसरे दिन भी वह अब मैदान पर नहीं लौटेंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ही विकेटकीपिंग करेंगे। BCCI ने पंत की चोट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी चोट पर मेडिकल टीम नज़र बनाए हुए है और दूसरे दिन भी वह मैदान पर नहीं आएंगे। उस पोस्ट में ये भी लिखा है कि जुरेल ही दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी निभाएंगे।
इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सत्र में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी के लिए बुलाना पड़ा था। दरअसल, ऋषभ पंत को दूसरे सत्र में लेग स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को कलेक्ट करते हुए बाएं हाथ की उंगली में चोट आ गई थी। जिसके बाद उनके उपचार के लिए खेल को काफ़ी देर रोकना भी पड़ा, लेकिन इसके बावजूद पंत दर्द में नज़र आए। उन्होंने इंग्लैंड की पारी का वह 34वां ओवर तो पूरा किया लेकिन उसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
2017 से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नियम में बदलाव आया था जिसके बाद से मैच के दौरान विकेटकीपर को चोट लगने पर दल में मौजूद विशेषज्ञ विकेटकीपर से सब्सटिट्यूट किया जा सकता है, लेकिन वह सिर्फ़ कीपिंग कर सकता है। बल्लेबाज़ी करने की अनुमति उस सब्सटिट्यूट विकेटकीपर की नहीं होती है। अगर पंत बल्लेबाज़ी कर पाने में सक्षम रहते हैं तो वही करेंगे नहीं तो फिर भारत को एक कम बल्लेबाज़ के साथ उतरना पड़ेगा।
डेब्यू करने के बाद से पंत भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने इस सीरीज़ के पहले टेस्ट में भी दो शतक लगाए थे और एंडी फ़्लावर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ़ दूसरे विकेटकीपर बन गए।
जुरेल ने भारत के लिए पंत की अनुपस्तिथि में ही टेस्ट डेब्यू किया था, उन्होंने अपनी पहली सीरीज़ में 63.33 की औसत से रन बनाए थे। लेकिन जैसे ही पंत की वापसी हुई, उन्हें अपना स्थान खोना पड़ा। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें एक टेस्ट में बतौर बल्लेबाज़ खिलाया गया था लेकिन उस टेस्ट की दोनों पारियों का उनका योग 12 रन था।
लॉर्ड्स टेस्ट शुरू होने से पहले ये सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर थी, इंग्लैंड ने जहां लीड्स में जीत दर्ज की थी तो बर्मिंघम में भारत के सिर जीत का सेहरा बंधा था। तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच में लंबा ब्रेक है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.